Seema Haider : पाकिस्तान से आकर अवैध रूप से भारत में रह रही सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों सुर्ख़ियों में है। हर कोई सीमा को अपने वतन वापिस भेजने की मांग कर रहा है। सीमा के वापिस पाकिस्तान नहीं जाने से कई लोगों में गुस्सा भी है। इसी बीच सीमा हैदर पर एक जानलेवा हमला हो गया है।
सीमा हैदर पर जानलेवा हमला करने वाले की पहचान गुजरात निवासी तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई के रूप में हुई है। झानी गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रहते हैं।
Seema Haider पर हुआ जानलेवा हमला
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयेंद्र भाई गुजरात से दिल्ली आए और फिर वहां से रबूपुरा पहुंचे। जानकारी के मुताबिक घटना 3 अप्रैल को शाम 7 बजे की है। एक युवक सीमा के घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया। युवक ने पहले घर का दरवाजा लात से मारा और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर (Seema Haider) का गला घोंटना शुरू कर दिया। सीमा ने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक की पिटाई की।
गुजरात से आए युवक ने घोंटा सीमा का गला
सीमा हैदर (Seema Haider) ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सीमा के फोन करने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। सेंगर ने बताया कि जयेंद्र भाई ने पूछताछ में बताया है कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है।
पुलिस ने बताया युवक को मानसिक रोगी
पुलिस के मुताबिक उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन पर काला जादू करने का आरोप लगा रहा था। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
सीमा की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि पुलिस ने पहले ही सीमा हैदर (Seema Haider) की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया था। सीमा और उनके परिवार वालों को इस घटना के बाद डर सता रहा है। उन्हें लग रहा है कि फिर से उन पर इस तरीके की वारदात संभव है।
यह भी पढ़ें : भारत में एक और बड़ी लीग का ऐलान, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, मालिक होंगे वैभव सूर्यवंशी?