Posted inन्यूज़

पेशेंट से अफेयर, फिर फावड़े से पति का बेरहमी से कत्ल…सोनम रघुवंशी से भी ज्यादा खौफनाक निकली ये बीवी

Affair-With-Patient-Then-Brutally-Murder-Of-Husband-With-A-Shovel-This-Wife-Turned-Out-To-Be-More-Terrifying-Than-Sonam-Raghuvanshi
Affair with patient, then brutally murder of husband with a shovel

Murder: राजा रघुवंशी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है और लगातार दो ऐसे मामले सामने आ गए हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है। दिल्ली के पॉश इलाके से शुरू हुई यह कहानी उत्तराखंड की पहाड़ियों में खत्म हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या (Murder) कर दी है. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

जानें पूरा मामला

इस हत्या के बारे में शायद ही किसी को पता होता, लेकिन 5 जून को उत्तराखंड के दुगड्डा इलाके में खाई में मिले शव ने इस हत्या (Murder) को सबके सामने ला दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान रविंदर कुमार के रूप में की.

जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वह दिल्ली के रजोकरी इलाके का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ यहां आया था. जब शव का पोस्टमॉर्टम हुआ तो पता चला कि उसकी हत्या से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया था.

Also Read…मनोरंजन जगत में मची सनसनी, 7 दिन बाद सड़ी हालत में मिली पाकिस्तानी एक्ट्रेस की लाश

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल

जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को मौके से एक कागज़ की पर्ची मिली जिस पर उस गेस्ट हाउस का नाम लिखा था जहां रविंदर अपनी पत्नी के साथ रुका था. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिंधु का पता लगाया।

जब सिंधु से संपर्क कर उसके पति की हत्या (Murder) के बारे में पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देती रही. आखिरकार जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ढोंगी पत्नी निकली गुंडी

The Hypocrite Wife Turned Out To Be A Goon

पुलिस जांच में पता चला है कि रविंदर की हत्या में शामिल उसकी पत्नी सिंधु कई दिनों तक यह दिखावा करती रही कि रविंदर लापता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला दिल्ली में फिजियोथैरेपी क्लीनिक चलाती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात परितोष नाम के एक शख्स से हुई और वह उससे प्यार करने लगी। सिंधु ने परितोष के साथ मिलकर अपने पति रविंदर की हत्या की योजना बनाई और इसके बाद इस हत्या (Murder) को अंजाम दिया गया।

Also Read…एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय हुआ फाइनल, सिक्स एब्स वाले खिलाड़ियों को मौका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version