Posted inन्यूज़

ईरान के बाद इज़रायल ने अब इस देश पर बोला हमला, जिसका सदियों से भारत से रहा है नाता

After-Iran-Israel-Has-Now-Attacked-This-Country-Which-Has-Had-Relations-With-India-For-Centuries

Israel: शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद से दोनों देशों में संघर्ष जारी है। इसके चलते पश्चिम एशिया में तनाव और गहराता जा रहा है। दोनों देशों ने तीसरी रात भी एक दूसरे पर हवाई हमले जारी रखे हैं। इस संघर्ष में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और इस संघर्ष का फिलहाल कोई अंत नजर नहीं आ रहा है।

इन सब के बीच इजरायल (Israel) ने ईरान के बाद अब एक और देश पर हमला बोल दिया है। आपको बता दें, इस देश का भारत से गहरा नाता है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….

इजरायल ने ईरान के बाद इस देश पर बोला हमला

Israel

आपके बता दें, इजरायल (Israel) ने ईरान के बार अब रविवार को यमन में भी हवाई हमले किए है। हमला एक हूती नेता के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। गौरतलब है कि इस्राइल के ईरान पर हमले के बाद हूतियों ने ईरान का समर्थन किया था और कहा था कि इस्राइल के हमले का जवाब देना ईरान का अधिकार है। जिसके बाद इजरायल ने यमन पर भी हमला बोल दिया है।

यह भी पढ़ें: फिर दोहराया गया चमत्कार! Ruangsak Loychusak की जिंदगी भी सीट 11A ने बचाई, 27 साल पहले भी ऐसे ही बचे थे मौत से

भारत से है सदियों से नाता

आपको बता दें, यमन और भारत के बीच सदियों पुराने संबंध रहे है। यह संबंध न केवल राजनयिक और व्यापारिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक भी है। भारत और यमन के बीच व्यापारिक संबंध बहुत पुराने हैं। अदन का बंदरगाह, जो कभी ब्रिटिश शासन के अधीन था, भारत और यूरोप के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था।

आज भी, भारत और यमन के बीच राजनयिक संबंध बेहद मजबूत है। भारत यमन को क्षमता निर्माण के लिए नागरिक प्रशिक्षण प्रदान करता है और कई यमनी छात्र भारत में अध्ययन करते हैं।

ईरान ने दिया जवाब

इजरायल (Israel) के हमले का जवाब देते हुए ईरान ने इजरायल और 100 से ज्यादा मिसाइलें दाग दी है। ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हमले में इस्राइल को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इस्राइल में कई मकान हमले में तबाह हो गए हैं और अब मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 10 हो गया है। बेत याम इलाके में ईरानी हमले के बाद सात लोग लापता हैं और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। इस्राइल के ईरान पर हमले में 100 से लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। मृतकों में ईरान के दो परमाणु वैज्ञानिक और कई शीर्ष सैन्य कमांडर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ईरान ने इजरायल पर किया पलटवार, कई लोगों की हुई मौत, तो अनगिनत हुए घायल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version