Posted inन्यूज़

पहलगाम अटैक के बाद थर्राया पाकिस्तान, बदले की आहट से दहशत में PAK आर्मी, पूरे मुल्क में हाई अलर्ट

After Pahalgam Attack, High Alert Issued In Pakistan Due To Fear Of Revenge
After Pahalgam Attack, high alert issued in Pakistan due to fear of revenge

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान जवाब से पहले हाई अलर्ट पर है. अटैक करने बाद पाकिस्तान अब डर से कांप रहा है. पाकिस्तानी वायुसेना के टोही विमान लगातार भारत की सीमा से लगे इलाकों की हवाई सीमा पर नजर रख रहे हैं.

पाकिस्तान को डर है कि भारत बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी कोई जवाबी कार्रवाई कर सकता है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​भी सतर्क हैं और सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

थर्र-थर्र कांप रहा पाकिस्तानी सेना

Two Fighter Jets

फ्लाइट रडार 24 में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, (Pahalgam Attack) के तुरंत बाद रावलपिंडी और लाहौर से सेना के दो लड़ाकू विमान उड़ते देखे गए. एक लड़ाकू विमान एलओसी के आसपास चक्कर लगा रहा था. आखिरी पाकिस्तानी लड़ाकू विमान अहमदपुर ईस्ट के पास उड़ता हुआ देखा गया. सीमा पर उड़ते देखे गए पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की संख्या PAF198 और PAF101 है.

पाकिस्तानी वायुसेना अक्सर खुफिया अभियानों के लिए दोनों विमानों का इस्तेमाल करती रही है. कहा जा रहा है कि सीमा पर टेंट लगाकर बैठे आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने अंदर शिफ्ट कर दिया है, ताकि सर्जिकल स्ट्राइक की स्थिति में आतंकी मारे न जाएं.

Also Read…“हिन्दुओं के साथ ऐसा क्यों?” – पहलगाम अटैक पर फूटा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

पाक को सर्जिकल स्ट्राइक का सता रहा डर

2019 में पाकिस्तान आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया था, जिसके बाद भारत ने पीओके के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए 300 आतंकियों को मार गिराया था. भारत ने 2016 में भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक में 200 से ज़्यादा आतंकी मारे गए थे. दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना की दुनिया में किरकिरी हुई थी. इस बार फिर पाकिस्तान की सेना को सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है.

पाक आतंकियों ने दी थी धमकी

पाक आतंकियों ने की थी जिहाद की बात- पीओके में एक मीटिंग के बाद आतंकियों ने 19 अप्रैल को एक बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि भारत के खिलाफ जिहाद जारी रहेगा. आतंकियों के इस ऐलान के 3 दिन बाद (Pahalgam) में यह घटना हुई. यही वजह है कि पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है.

बता दें की 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे हथियारबंद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में पर्यटकों को निशाना बनाकर फायरिंग की और 28 लोगों की जान भी चली गई. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त आतंकियों ने सुरक्षा बलों की वर्दी पहन रखी थी.

Also Read…“उठो ना, अभी तो सात फेरे लिए हैं” – शहीद पति की लाश के पास बैठी 6 दिन की दुल्हन

Exit mobile version