PM Modi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया।
भारत लौटते वक्त ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना कड़ा रुख दिखा दिया है। इस बात से वह काफी नाराज है और मोदी अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी कोशिश भी करने वाले है।
आतंकी हमले के बाद PM Modi का पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख
मोदी को जैसे ही आतंकी हमले की जानकारी मिली वह तुरंत अपना विदेश दौरा बीच में छोड़ देश लौट आए हैं। इसमें खास बात यह है कि वापसी के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया। जिससे पता चलता है कि भारत इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मान रहा है।
फ्लाइट रडार डेटा के मुताबिक जब पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा के लिए भारत से जेद्दा गए थे, तो एयर इंडिया वन ने पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था।
अरब से लौटते समय नहीं किया पाकिस्तान रुट इस्तेमाल
यह सामान्य प्रक्रिया थी क्योंकि यह रूट सबसे छोटा और समय और ईंधन के लिहाज से सबसे कुशल है। मंगलवार दोपहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने तुरंत भारत लौटने का फैसला किया।
इस बार एयर इंडिया वन सऊदी अरब से ओमान एयरस्पेस और फिर अरब सागर के रास्ते भारत में दाखिल हुआ। भारतीय पीएम के विमान ने पाकिस्तानी एयरस्पेस को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।
पाकिस्तानी एयरस्पेस से बचते हुए गुजरात होते आए PM Modi
भारत लौटते समय उनके विमान ने पाकिस्तानी एयरस्पेस से बचते हुए दूसरा रूट लिया। वापसी के दौरान पीएम मोदी का विमान सीधे अरब सागर के ऊपर से उड़ा, भारतीय प्रायद्वीप को पार करते हुए गुजरात से प्रवेश किया और दिल्ली पहुंचा। भारत से सऊदी अरब जाने का सबसे आसान और तेज रास्ता पाकिस्तान से होकर जाता है।
इसका दूसरा रास्ता मुंबई से अरब सागर के रास्ते है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) के विमान ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया है। 2019 में पुलवामा हमले के दौरान भारत ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया था और पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध भी तोड़ लिए थे।
रुट बदलकर मोदी ने दिया पाक को संदेश
As Prime Minister Modi rushes back to India after a terror attack in Kashmir, his plane avoids Pakistan airspace – heightened security concerns or is this the opening move in a future standoff with Islamabad ? pic.twitter.com/Hnl9cGZ4nv
— Damien Symon (@detresfa_) April 23, 2025
मार्ग बदलना एक सुनियोजित कदम माना जा रहा है, जो भारत की ओर से पाकिस्तान को सीधा संदेश देता है। विश्लेषक डेमियन साइमन ने एक्स पर लिखा, ‘सऊदी अरब से लौटते समय पीएम मोदी (PM Modi) के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज किया। यह बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और भारत के इस रुख को दर्शाता है कि वह आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है।’
यह भी पढ़ें : ‘मैं बहुत दुखी हूं’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विराट कोहली का फूटा गुस्सा , सोशल मीडिया पर लिखा नोट