San Rachel: ग्लैमर वर्ल्ड में शेफाली जरीवाला की शोकपूर्ण खबर के बाद अब एक और दुखद घटना सामने आई है। जहां एक मॉडल की अचानक मौत (Died) की खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मॉडल सन रेचल (San Rachel) ने सुसाइड कर अपनी जान ले ली है।
यह खबर सामने आने के बाद पूरे ग्लैमर जगत में मातम छाया हुआ है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये मॉडल…..
इस मॉडल की हुई मौत
25 वर्षीय भारतीय मॉडल सन रेचल (San Rachel), जो ‘मिस पुडुचेरी’ और ‘मिस डार्क क्वीन’ के ख़िताब से जानी जाती थीं, ने कथित रूप से सुसाइड (Died) कर ली। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या की है। आपको बता दें, रेचल को “मिस वर्ल्ड ब्लैक ब्यूटी” जैसे खिताबों से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: फिल्म सेट पर दर्दनाक मौत, Vettuvam’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की गई जान, मच गई अफरा-तफरी
रंगभेदी मानसिकताओं के खिलाफ उठाई आवाज
भारतीय मॉडल सन रेचल (San Rachel) ने रंगभेदी मानसिकता के खिलाफ ज़ोरदार अभियान चलाया था। उन्होंने “फेयरनेस” पर निर्भर करने वाली पारंपरिक फैशन मान्यताओं को चुनौती दी और युवाओं में खुद को स्वीकार करने की भावना जगाई। सोशल मीडिया पर उनका उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना था। वे “Rose Noire Fashion Grooming” नामक प्लेटफ़ॉर्म की संस्थापक भी थीं, जहां उन्होंने भविष्य की मॉडलिंग पीढ़ी का मार्गदर्शन किया।
इस वजह से की आत्महत्या
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 5 जुलाई 2025 को अपने घर में नींद की गोलियाँ खा लीं थी, जिसके कारण ओवरडोज़ हो गया। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल और फिर JIPMER में शिफ्ट किया गया, जहां 12 जुलाई 2025 को उनका निधन (Died) हो गया । माना जा रहा है कि उनका आत्महत्या करने का कारण डिप्रेशन, आर्थिक तनाव और सोशल-प्रेशर थे।
मिस वर्ल्ड बनने का सपना रह गया अधूरा
सन रेचल (San Rachel) एक उभरती हुई मॉडल थीं, जिनका सपना था कि वह “Miss World” का ताज जीतकर भारत का नाम रोशन करना। उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स में अपनी चमक बिखेरी थी, जैसे “मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु”, “मिस पुदुचेरी 2021”, और “मिस वर्ल्ड ब्लैक ब्यूटी”। लेकिन इस चमकती दुनिया के पीछे एक गहरा अंधकार छुपा था, जिससे वो अकेले लड़ रही थीं।
सन रेचल की मौत से फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है। यह घटना शेफाली जरीवाला के हालिया निधन (Died) के बाद आई है, जिससे इंडस्ट्री पर दोहरा आघात पड़ा है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यह भी पढ़ें: भैंस का मांस, ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप