Posted inन्यूज़

VIDEO: हाइवे कांड के बाद कम नहीं हुआ धाकड़ का रूतबा, अब एक नई लड़की के साथ जमकर किया डांस

After The Highway Incident, Manoharlal Dhakad'S Dance Also Went Viral
After the highway incident, Manoharlal Dhakad's dance also went viral

Manoharlal Dhakad: हाल ही में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो (VIDEO) काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. पूर्व बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं.

एक बार फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है, तो चलिए आगे जानते हैं कि नेताजी ने लड़की के साथ कैसा डांस किया जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी?

VIDEO में क्या दिखा?

आपको बता दें कि ये वीडियो (VIDEO) किसी शादी की है जिसमें नेताजी मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) एक जवान लड़की के साथ हरियाणवी गाने पल पल तेरी याद सतावे पर सबके सामने खुलेआम डांस करते नजर आ रहे हैं. अब पता नहीं नेताजी हर पल किसको याद कर रहे हैं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि “देखिए, धाकड़ जी से हमारी मुलाकात धाकड़ स्टाइल में हुई है, अब दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं, धाकड़ का डांस, धाकड़ का सामान, सब कुछ धाकड़ है. वैसे भी लगभग हर दिन नेता जी किसी न किसी लड़की के साथ मस्ती करते नजर आ ही जाते हैं।

Also Read…हाय राम! AC बस में लड़के और लड़की ने पार की अश्लीलता की हदें , VIDEO देख शर्म से झुक जाएगी नजरें

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो (VIDEO) को ट्विटर आईडी @TheBahubali_IND से शेयर किया गया है. खबर लिखे जानते तक इस वीडियो को 503.6K लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा और वीडियो देखने के बाद लोगों ने लगातार कमेंट करना भी शुरू कर दिया एक यूज़र्स ने लिखा बड़ा बेशर्म आदमी है.

दूसरे ने लिखा धाकड़ हरियाणावी गाने पर धाकड़ का धाकड़ नाच. तीसरे यूज़र्स ने लिखा जीवन में इतनी बेश र्मी होना जरूरी हैं. चौथे ने लिखा धाकड़ जोड़ी का धाकड़ तमाशा अब रील से रियल तक सब कुछ पब्लिक प्रॉपर्टी है!

जानें क्या है धाकड़ हाईवे कांड?

Bjp Leader Manoharlal Dhakad Sex Video On Delhi Mumbai Expressway

मंदसौर जिले में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) का एक वीडियो (VIDEO) वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने नेता को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। यह घटना हाईवे पर लगे हाई सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नेताजी दिल्ली-मुंबई हाईवे पर लड़की के साथ बेहद अश्लील हरकतें कर रहे थे। मनोहरलाल को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।

Also Read…बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस, उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version