Posted inन्यूज़

अखिलेश यादव ने निक्की मर्डर केस पर तोड़ी चुप्पी, बोले – इंसानियत को शर्मसार करने वाली…..

Akhilesh-Yadav-Broke-His-Silence-On-Nikki-Murder-Case-Said-It-Is-A-Shame-On-Humanity

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। जहां एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

अब इस घटना (Nikki Murder Case) पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना पर दुख जताया है।

Nikki Murder Case में क्या बोले अखिलेश यादव?

Nikki Murder Case

इस मामले (Nikki Murder Case) पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “दहेज और लालच का दूसरा नाम” बताते हुए कहा कि यह नारी विभेद की सबसे वीभत्स अभिव्यक्ति है।

अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि ऐसी घटनाओं की जड़ में औरतों को दोयम दर्जे का समझने वाली सामंती सोच है, जिसे बदलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दोषी अपने पाप का फल भुगतेंगे ही, लेकिन उनके निर्दोष परिवारजन भी मानसिक सज़ा झेलेंगे।

US में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी? नए बैन से कितने भारतीय होंगे बेरोज़गार?

सोच और व्यवहार बदलने की जरूरत- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सरकार और समाज से आह्वान किया कि केवल कानून बनाना काफी नहीं है, बल्कि सोच और व्यवहार में बदलाव लाना होगा। दहेज प्रथा जैसी कुरीति को जड़ से मिटाने के लिए हर स्तर पर पहल जरूरी है।

यह घटना (Nikki Murder Case) केवल निक्की के परिवार का दर्द नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि अगर समय रहते हम नहीं जागे तो कल किसी और की बेटी भी इसी तरह शिकार बन सकती है।

क्या है पूरा मामला?

26 वर्षीय निक्की की शादी वर्ष 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। शादी के समय ही उसके परिवार ने स्कॉर्पियो गाड़ी, बाइक, सोना और नकद जैसी चीजें दहेज में दी थीं। इसके बाद भी पति और ससुराल वाले लगातार और पैसों की मांग करते रहे। निक्की के पिता के अनुसार लगभग 35–36 लाख रुपए तक की मांग की गई थी। इसी लालच और क्रूर मानसिकता ने अंततः निक्की (Nikki Murder Case) की जान ले ली।

पुलिस ने की कार्रवाई

मामले (Nikki Murder Case) की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सास, ससुर और देवर सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: पुजारा के बाद अब एक और अनुभवी खिलाड़ी ले सकता है संन्यास, बना चुका है 36000 से ज्यादा रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version