Posted inन्यूज़

युद्ध के बीच ईरान छोड़ रहे हैं सभी बड़े नेता, खामेनेई भी इस देश से मांग रहे हैं शरण

All The Big Leaders Are Leaving Iran Amidst The War
All the big leaders are leaving Iran amidst the war

Iran: इजराइल और ईरान (Iran) के बीच युद्ध लगातार छठे दिन भी जारी है। ईरान ने बुधवार को इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया। इजराइल के तेल अवीव में पूरी रात आसमान से मिसाइलें गिरती रहीं। इजराइल में अधिकारियों ने लोगों से बंकरों के पास ही रहने को कहा है. ईरान के निर्वासित नेता और 15 साल से न्यू ईरान मूवमेंट के नेता इमान फ़ोरौतान ने कहा है कि इज़रायली हमले की वजह से ईरान में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा।

खामेनेई छोड़ सकते हैं देश

Irans Supreme Leader Khamenei

 

इजरायल और ईरान (Iran) के बीच बढ़ते हवाई हमलों के बीच ईरान की राजनीति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। न्यू ईरान मूवमेंट के एक नेता ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि खामेनेई देश छोड़ने के विकल्प तलाश रहे हैं। इतना ही नहीं, कई प्रमुख हस्तियां पहले ही देश छोड़ चुकी हैं.

Also read...टिम डेविड पर आया प्रीती ज़िंटा का दिल, इतने करोड़ देकर पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी में किया शामिल

इस नेता का दावा

न्यू ईरान मूवमेंट ईरान (Iran) में शासन के खिलाफ एक स्वघोषित आंदोलन है। इसने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया है. न्यू ईरान मूवमेंट के अनुसार, खामेनेई की स्थिति कमजोर हो रही है। इस आंदोलन के एक अनाम नेता ने कथित तौर पर कहा, ‘खामेनेई अब डर गए हैं. उनकी सलाहकार टीम के कई लोग या तो मारे जा चुके हैं या देश छोड़कर भाग गए हैं। सैन्य और धार्मिक नेताओं सहित कई प्रमुख हस्तियां पहले ही ईरान छोड़कर यूरोप और अन्य देशों में शरण ले चुकी हैं. खामेनेई भी अब अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं।’ हालांकि, इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन न्यू ईरान मूवमेंट के दावे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

न्यू ईरान मूवमेंट क्या है?

न्यू ईरान मूवमेंट एक ऐसा समूह है जो खुद को ईरान (Iran) में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष शासन का समर्थक बताता है। यह समूह सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय है और अक्सर ईरानी शासन की आलोचना करता है. 2022 के महसा अमिनी आंदोलन के बाद इस आंदोलन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी थीं। वहीं, अब इजरायल-ईरान युद्ध के बीच इसे अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिल रहा है। आंदोलन ने पहले भी खामेनेई के नेतृत्व को चुनौती दी है और दावा किया है कि ईरानी लोग इस्लामिक गणराज्य से तंग आ चुके हैं।

Also read...एक और पति बना पत्नी के अवैध संबंधों का शिकार, छुट्टियां मनाने पंहुचा था गांव, बहनोई ने कर दिया काम तमाम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version