Happy: देश के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर से एक भावुक खबर आई है. उनके प्यारे पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत हो गई है. हैप्पी ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली. इसके बाद से पूरा अंबानी परिवार गमगीन है. तो चलिए आगे जानते हैं कि उनका प्यारा कुत्ता हैप्पी (Happy) करोड़ों की कार में घूमता था और उसकी आलीशान जिंदगी एक इंसान को भी पीछे छोड़ देती थी.
अंबानी के Happy की खासियत
यह कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का था, जो अपनी बुद्धिमत्ता, वफ़ादारी और दोस्ताना स्वभाव के लिए जाना जाता है. इस ब्रीड को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किया जाता है. यह दिखने में प्यारा और शांत स्वाभाव का होता है. अंबानी परिवार के लिए हैप्पी (Happy) सिर्फ़ एक पालतू जानवर नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा था.
गोल्डन रिट्रीवर्स को दुनिया के सबसे बुद्धिमान कुत्तों में से एक माना जाता है. उन्हें ट्रेनेड करना आसान है. वे अपने मालिकों के प्रति बेहद वफ़ादार होते हैं.
किसी भी खतरे को भांपते ही वे तुरंत प्रतिक्रिया करते हैं. वे छोटे बच्चों के साथ भी बहुत प्यार से पेश आते हैं. इनका स्वभाव बहुत कोमल होता है. इन्हें अक्सर अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में मरीजों के साथ रखा जाता है क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं।
Also Read…न भारत, न पाकिस्तान? जानिए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे की असली नागरिकता
करोड़ो की गाड़ी में सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता हैप्पी (Happy) 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज जी 400डी में घूमता है. अंबानी परिवार की सुरक्षा में जहां जी 63 एएमजी जैसी हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं, वहीं जी 400डी पालतू कुत्ते हैप्पी की सुरक्षा के लिए है.मर्सिडीज-बेंज जी 400डी से पहले हैप्पी टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा वेलफायर चलाते थे.
बच्चे भी करते थे खूब प्यार
हैप्पी (Happy) अंबानी परिवार की हर शादी में नजर आए थे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हैप्पी ने डिजाइनर कपड़े पहने थे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में भी हैप्पी ने खास भूमिका निभाई थी.
सगाई की अंगूठी लेकर हैप्पी स्टेज पर आए. बच्चों ने भी हैप्पी को खूब प्यार किया। ईशा अंबानी की बेटी यहां हैप्पी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वह बच्चों के साथ काफी खुश नजर आए।
हैप्पी डॉग खाता 5 स्टार जैसा खाना
बता दें की हैप्पी (Happy) का खाना किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था. उसके खाने में स्वस्थ वसा, प्रोटीन और पोषक तत्वों का मिश्रण होता था, जो उसके स्वास्थ्य और विकास के लिए आवश्यक थे. हैप्पी पालन पर प्रति माह 3,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है, जिसमें भोजन, स्नान और स्वास्थ्य देखभाल शामिल है.
Also Read…उर्वशी रौतेला नहीं, इस साउथ एक्ट्रेस का है आंध्रप्रदेश में मंदिर, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी दी ठुकरा