Posted inन्यूज़

चंद घंटों में अमेरिका पर हमला करने वाला है ईरान! सामने आया बड़ा अपडेट

America-Iran-Iran-Is-Going-To-Attack-America-In-A-Few-Hours-Big-Update-Has-Come-Out

America-Iran: ईरान- इजरायल युद्ध के बीच अब अमेरिका की एंट्री हो गई है। आपको बता दें, अमेरिका ने ईरान (America-Iran) के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर इतिहास का सबसे सफल सैन्य हमला कर दिया है। अमेरिका के हमले के बाद अब ईरान बौखला गया है और उसने इजरायल पर मिसाइलें दागना शुरू कर दी है।

इसी के साथ ईरान में अमेरिका को चेतावनी भी दी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि ईरान जल्द ही अमेरिका पर हमला कर सकता है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..

अमेरिका ने किया ईरान पर हमला

America-Iran

इजरायल ईरान जंग के बीच अमेरिका की एंट्री हो गई हैं। आपको बता दें, अमरीक ने ईरान (America-Iran) पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है। जिनमें “फोर्डो, नतांज और एस्फाहान” शामिल हैं। इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने अमेरिका सेना को हमले की बधाई दी।

ट्रंप ने कहा , हमने उनके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए। इससे पहले ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए हमले की जानकारी दी थी। उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि “हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हमले सफल रहे, अब ईरान संभल जाए वरना’—अमेरिकी स्ट्राइक के बाद ट्रंप की खुली धमकी

ईरान ने दी चेतावनी

अमेरिका के हमले के बाद ईरान (America-Iran) की प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान ने उग्र और सीधे टकराव की ओर इशारा कर रही है। ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने अपने आधिकारिक चैनल पर लिखा, ‘अब हमारे लिए युद्ध शुरू हो चुका है।।उन्हें जहां देखो, मार डालो.’

इसी बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रतिनिधि हुसैन शरियतमदारी ने सरकारी अखबार ‘कायहान’ में लिखा, ‘अब हमारी बारी है। बिना किसी देरी के हमें अमेरिका के नौसैनिक बेड़े पर बहरीन में मिसाइल हमला करना चाहिए और साथ ही हॉर्मुज की खाड़ी को अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के जहाजों के लिए बंद कर देना चाहिए.’

जवाबी कार्यवाही कर सकता है ईरान

अमेरिका में ईरान (America-Iran) के हमले की आशंका अब घरेलू जमीन तक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि ईरान कई रास्तों से जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जिसमें उसकी नेवल ताकत से स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज को बंद करना भी शामिल है।

इसके बाद न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को जैसे प्रमुख अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एयरपोर्ट्स, सैन्य अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इराक में ढाया कहर, आधी रात को इज़रायल के लिए चलाई ‘साइलेंट स्ट्राइक’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version