Posted inन्यूज़

VIDEO: केदारनाथ में हुआ अद्भुत चमत्कार, 50 मीटर गहरी खाई में गिरी 2 साल की बच्ची निकली सही सलामत, नजारा देख भोलेनाथ के लगे नारे

An Amazing Miracle Happened In Kedarnath, A 2 Year Old Girl Who Fell Into A 50 Meter Deep Ditch Came Out Safe.

Kedarnath- उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। देश के कोने कोने से भक्त चार धामों के दर्शन के लिए देवभूमि उत्तराखंड में पहुंच रहे हैं जिसके कारण चार धाम यात्रा के सभी सड़क मार्ग काफी व्यस्त दिख रहे हैं। हालांकि यात्रा शुरू होने से पहले ही सरकार और प्रशासन द्वारा इस यात्रा को भक्तों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए कई काम किए गए लेकिन फिर भी इस यात्रा में हादसों की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं, इसी बीच बाबा की नगरी केदारनाथ (Kedarnath) से एक ऐसे हादसे की खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी केदार बाबा की जय बोलने पर मजबूर हो जाएंगे।

खाई में गिरी बच्ची की केदार बाबा ने बचाई जान

Video: केदारनाथ में हुआ अद्भुत चमत्कार, 50 मीटर गहरी खाई में गिरी 2 साल की बच्ची निकली सही सलामत, नजारा देख भोलेनाथ के लगे नारे

गुरुवार को महाराष्ट्र से केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों की दो साल बच्ची अचानक करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बच्ची के गिरने के बाद किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी की वो जीवित होगी लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर सभी लोग हतप्रभ हो गए। दरअसल ये दो साल की बच्ची बाबा केदार (Kedarnath) के दर्शन के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंची थी लेकिन अचानक ये करीब 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा देख परिजन एकदम सदमें में चले गए थे लेकिन आसपास के कुछ लोग और परिजन तत्परता के साथ खाई में उतरे तो बच्ची को सही सलामत पाया। बच्ची को सुरक्षित देख वहां मौजूद श्रद्धालु और परिजन केदार बाबा (Kedarnath) की जयघोष करने लगे।

डॉक्टरों की बात सुन परिजन हुए हैरान

Video: केदारनाथ में हुआ अद्भुत चमत्कार, 50 मीटर गहरी खाई में गिरी 2 साल की बच्ची निकली सही सलामत, नजारा देख भोलेनाथ के लगे नारे

दरअसल जब बच्ची खाई में गिरी तो आसपास के लोगों ने और परिजनों ने बच्ची के बचने के सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। लेकिन ये तो बाबा केदार (Kedarnath) का ही चमत्कार था कि इतनी गहरी खाई में गिरने के बावजूद बच्ची को ज्यादा कुछ नहीं हुआ। बच्ची को खाई से निकालने के बाद परिजन बच्ची को इलाज हेतु  केदारनाथ धाम (Kedarnath) में स्थित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया की बच्ची को सिर में आई कुछ खरोचों के अलावा कुछ नहीं हुआ है वो एकदम स्वस्थ है।

डॉक्टरों की ये बात सुनकर परिजन काफी हैरान हुए और मुश्किल घड़ी में केदार बाबा द्वारा की गई सहायता के लिए उनका धन्यवाद किया। मामुली डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों न बच्ची के सिर पर एक पट्टी बांध कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं इस खबर को सुनने वाले सभी लोग इसे बाबा केदारनाथ (Kedarnath) का चमत्कार मान रहे हैं।

सामने आया बच्ची का वीडियो

हादसे के बाद जब डॉक्टरों द्वारा बच्ची के सिर पर पट्टी लगाई जा रही थी तब का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में बच्ची रोते हुए दिखाई दे रही है वहीं बाद में बच्ची के परिजनों से भी बात की गई है जिसमें वह घटना के सबंध में जानकारी दे रहे हैं।

वीडियो देखें

 

3D बटरफ्लाई गाउन में ऐश्वर्या रॉय ने बिखेरा जलवा, कान्स फिल्म फेस्टिवल में देख थम गई सबकी सांसे, तस्वीरें हुई वायरल

 

Exit mobile version