Posted inन्यूज़

क्या भगवान के घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं? बांके बिहारी मंदिर में लड़की के साथ अश्लील हरकत, वायरल हुआ VIDEO

Are-Women-Not-Safe-Even-In-Gods-House-Obscene-Act-With-A-Girl-In-Banke-Bihari-Temple-Video-Goes-Viral

Banke Bihari Temple: उत्तरप्रदेशके बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में मंगला आरती के दौरान पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दें, वायरल वीडियो में एक पुलिस कर्मी भीड़ में फंसी महिला के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है।

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सभी के जहन में बस एक ही सवाल है, कि क्या अब भगवान के घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है?

Banke Bihari Temple में महिला के साथ अश्लील हरकत

Banke Bihari Temple

दअरसल यह वायरल वीडियो साल 2022 का है, जहां बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में मंगला आरती के दौरान एक पुलिस कर्मी एक महिला के साथ अश्लील हरकत करता है। जिसके बाद महिला ने पीछे मुड़कर देखा और इसका विरोध किया। जिसके बाद वह पुलिस कर्मी वहां से निकल गया।

इस वायरल वीडियो के संबंध में एसपी सिटी एमपी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है, और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: चेन्नई के एक होटल में दिग्गज अभिनेता के साथ पकड़ी गई रेखा, बीवी ने एक ही बिस्तर पर…..

नही कम हुई भीड़

बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में हुए इस हादसे के बाद भी मंदिर परिसर में भीड़ कम नहीं की जा सकी, हालांकि मंगला आरती के दौरान हुए इस हादसे से सबक सिख कर मंदिर प्रबंधन और पुलिस व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया गया था।

रविवार होने के कारण मंदिर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह पट खुलने के पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही, मंदिर का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर के अंदर प्रवेश कर गई।

बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी थे मौजूद

आपको बता दें, बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में जिस वक्त महिला के साथ यह हादसा हुआ उस वक्त मंदिर के बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे। निजी सुरक्षाकर्मियों के अलावा पुलिस और पीएसी के जवान मंदिर में तैनात थे।

मंदिर की ओर से आम दिनों में लगभग 57 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं लेकिन मंगला आरती के वक्त लगभग 50 और निजी सुरक्षाकर्मियों को बढ़ाया गया था। इसके अलावा पुलिस और पीएसी के जवान तैनात थे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Oviya Helen और क्यों बनी चर्चा का विषय? जानिए निजी जिंदगी, करियर और विवादों से जुड़ी पूरी कहानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version