Posted inन्यूज़

पुंछ में पाक गोलीबारी में हरियाणा का लाल हुआ शहीद, एक ही परिवार से बने चार फौजी भाई

Army Jawan Shahid Due To Pak Firing In Poonch
Army Jawan Shahid due to Pak firing in Poonch

Army Jawan Shahid : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दे रही है। सीमा पार पाकिस्तान को भी काफी नुकसान हुआ है।

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हरियाणा निवासी जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद (Army Jawan Shahid) हो गए।

Army Jawan Shahid : पाकिस्तानी गोलीबारी में हरियाणा का लाल शहीद

अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा स्थित मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय दिनेश कुमार इसमें शहीद (Army Jawan Shahid) हो गए है। पाकिस्तानी सेना ने 2 गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। इस गोलीबारी में लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने उनकी शहादत पर दुख जताया है। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए उनकी तैनाती पुंछ सेक्टर में थी। दिनेश सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे।

पलवल के निवासी लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद

सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात सीमा पर नियमित गश्त के दौरान अचानक बम फट गया। इसमें छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दिनेश शर्मा शहीद (Army Jawan Shahid) हो गए। जबकि पांच जवानों का उपचार चल रहा है। दिनेश शर्मा के गर्दन में गंभीर चोट आई थी।

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले के बेटे के बलिदान की पुष्टि की। देश की शिक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दिनेश जम्मू-कश्मीर में पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे।

दिनेश के अन्य चार भाई भी सेना में कार्यरत

दिनेश (Army Jawan Shahid) पांच भाईयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाईयों के अलावा तीन चचेरे भाई भी सेना में देश की सेवा कर रहे हैं। हसनपुर कस्बे के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावड़ निवासी शहीद के पिता दया चंद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं।

उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश के दो बेटों के अलावा पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या भी है। उन्हें भी वह देश की सेवा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर और हरदत्त भोपाल में तैनात है।

दिनेश के परिवार में पत्नी वकील और छोटे बच्चे हैं

गांव के सरपंच भूप राम पाठक ने बताया कि सैनिक दिनेश शर्मा (Army Jawan Shahid) अपने परिवार में सबसे बड़े थे। उनके पिता किसान हैं और दो छोटे भाई अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। दो अन्य भाई खेती करते हैं। दिनेश की पत्नी पेशे से वकील हैं और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं।

शहादत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। मोहल्ले और रिश्तेदारों में शोक की लहर है, लोग चुपचाप एक दूसरे से अपना दुख बांट रहे हैं। पूरे गांव को अपने शहीद वीर सपूत पर गर्व है। लेकिन उसके असमय चले जाने से हर आंख नम है।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हो जाएगा खत्म, फिर कभी नहीं आएंगे मैदान में नजर

Exit mobile version