Posted inन्यूज़

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आर्मी ऑफिसर का लव लेटर, बताया कैसे 500 पुशअप्स करने पर मिला था इनाम

Army-Officers-Love-Letter-Went-Viral-On-Social-Media-He-Told-How-He-Was-Rewarded-For-Doing-500-Pushups
Army officer's love letter went viral on social media

Army officer: कागज़ का एक साधारण टुकड़ा और स्याही की कुछ लकीरें हमें ज़िंदगी में ऐसी खुशी दे जाती हैं जिसे हम कभी भूल नहीं पाते। ऐसा ही एक मामला इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक पूर्व सेना अधिकारी (Army officer) ने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने हस्तलिखित प्रेम पत्र का वीडियो शेयर किया और उस पत्र से जुड़ी एक यादगार कहानी साझा की, जिसने सभी के दिल को छू लिया.

Army officer ने शेयर किया लव लेटर

इस पूर्व सैन्य अधिकारी (Army officer) का नाम कैप्टन धर्मवीर सिंह है, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह खास पत्र साझा किया है. यह पत्र उन्होंने 10 दिसंबर 2001 को लिखा था, जब उन्होंने चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में दाखिला लिया ही था. यह पत्र उनकी तत्कालीन प्रेमिका ने लिखा था. हालाँकि, अब वही प्रेमिका उनकी पत्नी है और वह उसे प्यार से ‘ठकुराइन’ कहते हैं.

Also Read…कौन नहीं खेल पाएगा IPL 2026? सामने आई 10 टीमों की रिलीज लिस्ट, बड़े नाम शामिल

लेटर के लिए मिलती थी सजा

कैप्टन धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह कोई साधारण पत्र नहीं था. अकादमी में यह पत्र पाने के लिए कैडेट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. सीनियर्स ने उन्हें पत्र देने से पहले 100 से 500 पुश-अप्स करवाए. अक्षर जितना लंबा, सज़ा उतनी ही कड़ी. यह अक्षर काफी लंबा था, इसलिए सज़ा भी कड़ी थी और उसे 500 पुश-अप करने की सज़ा दी गई.

अकादमी जीवन का पहला पत्र

Captain Dharmveer Singh

कैप्टन सिंह ने कहा कि यह उनके अकादमी जीवन का पहला पत्र था. उस समय पत्र लिखते और पढ़ते समय जो भावनाएँ थीं, वे आज भी उनके दिल में ताज़ा हैं. उन्होंने कहा, “वे ख़तों के सुनहरे दिन थे, जब लोग दिल से लिखते थे और भावनाएँ भी उतनी ही गहरी होती थीं.” कैप्टन ने लिखा, “क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि एक पुराना ख़त आज भी इतना कुछ कह जाता है? शायद इसीलिए कुछ रिश्ते ख़तों में हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं.”

पोस्ट पर लोगों की टिप्पणियाँ

पूर्व सैन्य अधिकारी (Army officer) की इस पोस्ट को अब तक 12 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं, जहाँ लोगों ने इस खूबसूरत कहानी पर खूब प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा, “यह पत्र सिर्फ़ शब्दों से ही नहीं, बल्कि प्यार, भावनाओं और एक-दूसरे के लिए सोचने के हर पल से भरा है.” एक अन्य यूजर ने पत्र की एक पंक्ति याद की जिसमें ठकुराइन ने लिखा था, “मुझे यह सोचकर बहुत बुरा लग रहा है कि मेरे पत्रों की वजह से तुम्हें सज़ा मिल रही है.” लोगों को यह लाइन बहुत पसंद आई।

Army officer से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version