Posted inन्यूज़

ATM मशीन में घुसे चूहों ने कुतर डाले लाखों रुपए के नोट, मशीन का किया वो हाल देखकर दंग रह गए लोग

Assam News

Assam News: एटीएम मशीन लोगों को पैसे निकलने की सुविधा देती है। लेकिन क्या हो ये सुविधा भंग हो जाए और चूहे इस परेशानी का कारण बन जाए। ये घटना असम (Assam News) की है। जहां तिनसुकिया में स्टेट बैंक के एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपये के नोट कुतर दिए। यह घटना 11 जून 2018 को सामने आई थी। उस दिन एटीएम मशीन की मरम्मत करने आए कर्मचारी उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने मशीन में 500 और 2000 रुपये के नोट कुतरते पाए।

असम के बैंक एटीएम में घुसे चूहे

असम (Assam News) के तिनसुकिया के लापुली इलाके का एटीएम तकनीकी खराबी के कारण 20 मई 2018 से बंद था। शिकायत मिलने पर एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस (जीबीएस) के कर्मचारी 11 जून को मशीन की मरम्मत करने आए थे। बैंक के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चूहों ने 12 लाख 38 हजार रुपये के नोट कुतर दिए हैं। सिर्फ 17 लाख रुपये के नोट ही बच पाए।

चूहों ने कुतरे 12 लाख रुपए से ज्यादा के नोट

जीबीएस ने 19 मई को मशीन में 20 लाख रुपये डाले थे। उनका कहना है कि 20 मई को एटीएम बंद हो गया और करीब एक महीने बाद मशीन की मरम्मत के लिए मैकेनिक आए। चूहों ने एटीएम में रखे 12 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 500 और 2000 रुपये के नोट नष्ट कर दिए थे। आपको बता दें कि असम (Assam News) में ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन नाम की कंपनी एटीएम के रख-रखाव और जमा करने का काम करती है। कंपनी ने 19 मई को 2 लाख रुपये जमा किए थे और उसके एक दिन बाद ही मशीन खराब हो गई। गनीमत रही कि करीब 17 लाख रुपये नष्ट होने से बच गए।

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था वीडियो

असम (Assam News) में एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नोट चूहों ने नष्ट किए थे। जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये कुतर दिए गए। 17 लाख रुपये बरामद कर लिए गए थे। स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में नोटों के टुकड़ों के बीच मरे हुए चूहे पड़े हुए देखे जा सकते हैं। इस घटना की जांच के लिए बैंक ने असम (Assam News) के तिनसुकिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसकी जांच भी की थी।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में छाया मातम, दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी की हुई मौत

Exit mobile version