Railway: भारतीय रेलवे (Railway) देश भर के 6,115 रेलवे स्टेशनों पर मुफ़्त वाई-फ़ाई सुविधा उपलब्ध करा रहा है. मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी गई. रेलवे स्टेशनों पर मुफ़्त वाई-फ़ाई सेवा सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि भारतीय रेलवे के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा 4जी/5जी कवरेज प्रदान की जा रही है.
इसके अलावा, रेलवे (Railway) द्वारा 6,115 स्टेशनों पर मुफ़्त वाई-फ़ाई सेवा भी उपलब्ध कराई गई है. गौरतलब है कि इस मुफ़्त वाई-फ़ाई सेवा का इस्तेमाल सिर्फ़ रेलवे स्टेशन पर ही किया जा सकता है. रेलवायर इंटरनेट ट्रेन में यात्रा के दौरान काम नहीं करता. इसलिए अब मिलगी मुफ्त सुविधाएं।
इस स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
Now, Indian Railways is providing free Wi-Fi at 6,115 stations. Here’s how to access pic.twitter.com/qi8KhMpxAl
— हरीश भारतीय (@harishchawla49) August 12, 2025
वाई-फाई सेवा का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई मोड चालू करना होगा और ‘रेलवायर’ वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा. उन्हें एसएमएस ओटीपी के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद यात्री के डिवाइस को वाई-फाई कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
रेलवे (Railway) ने सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद के साथ-साथ कई टियर 2 और टियर 3 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सुविधा शहर के स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें सूरत, वडोदरा, राजकोट, मेरठ, भोपाल आदि जैसे टियर 2 शहरों के साथ-साथ रोहतक और कटक जैसे टियर 3 शहर भी शामिल हैं.
एक दिन में इतना डेटा करें इस्तेमाल
रेलवे (Railway) स्टेशन पर आप दिन में सिर्फ़ 30 मिनट ही मुफ़्त इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वाई-फ़ाई इंटरनेट की स्पीड 1Mbps है. 30 मिनट के बाद इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको एक प्लान खरीदना होगा. आप railwire.co.in पर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वाई-फाई प्लान के भुगतान के लिए आपको नेटबैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का विकल्प मिलता है. आप अपनी सुविधानुसार कोई भी भुगतान माध्यम चुन सकते हैं.
ऐसे उठाए फ्री wifi का लाभ
अपने स्मार्टफ़ोन पर वाई-फ़ाई सेटिंग खोलें, वाई-फ़ाई नेटवर्क खोजें, फिर Railwire नेटवर्क चुनें, अब मोबाइल ब्राउज़र पर railwire.co.in वेबपेज खोलें, यहाँ अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें, अब आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, रेलवायर (Railway) से जुड़ने के लिए इस OTP को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करें, OTP दर्ज करने के बाद, इंटरनेट कनेक्ट हो जाएगा।
Also Read…बाबर ने छोड़ी पाकिस्तान टीम! अब हांगकांग से खेलेंगे क्रिकेट