गरीबी के कारण में जिन लोगों को एक वक्त का खाना भी मिलता ऐसे लोगों को मदद के लिए पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर जन रसोई की शुरुआत कर रहे हैं। गंभीर की इस जन रसोई योजना में लोगों को एक रुपये में पेट भर कर पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिलेगा। इस रसोई योजना की शुरुआत गांधी नगर में होने जा रही है और इसी तरह पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी इस रसोई योजना का आरंभ होगा।
रसोईघर मे 100 लोगो के लिये इंतेजाम
गौतम गंभीर ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में जरूरतमंदों के लिये सरकार द्वारा संचालित रसोईघर की व्यवस्था है लेकिन देश की राजधानी में कभी ऐसी शुरुआत नहीं हुई है। लेकिन अब राजधानी के गरीब लोगों को 1 रुपये में पूर्ण भोजन भोजन मिलेगा।
गांधी नगर में तैयार जन रसोई 35 सौ वर्ग फुट क्षेत्र में तैयार की गई है, जिसमे 100 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। रसोई के मुख्य द्वार से कूपन लेने के बाद भोजन दिया जाएगा। रसोई के अंदर शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जायेगा। कोरोना संकट के कारण 50 लोगों को एक साथ आने अनुमति नहीं मिलेगी।
दिल्ली के हर व्यक्ति को स्वस्थ भोजन और स्वच्छ पानी
गंभीर ने कहा कि जाति, पंथ, धर्म या वित्तीय स्थिति को अलग रखकर स्वस्थ और स्वच्छ भोजन खाना यह हर एक व्यक्ति का अधिकार है। बेघर और बेआसरा लोगो को दो वक़्त की रोटी नसीब नही होती यह बडे दुख कि बात है। मुझे दुख है कि राज्यो की तुलना मे हमारी राजधानी में गरीबो के लिए ऐसी सुविधाएं नहीं हैं। मेरा यह सपना है कि दिल्ली के हर व्यक्ति को स्वस्थ भोजन और स्वच्छ पानी मिले। मैं तब तक काम करुंगा जब तक यह सपना सच नहीं होता।