Posted inन्यूज़

भारत ने चटाई धूल, BLA ने मचाया हाहाकार! पाक सेना चेकपोस्ट छोड़कर हुई फरार!

Bla

BLA : भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब अपने ही देश में अंदरूनी बगावत से कराह रहा है। पूर्वी सीमा पर भारत से मिली शिकस्त के बाद अब पश्चिमी मोर्चे पर बलूच लड़ाकों ने ऐसा कहर बरपाया है कि पाक सेना के होश उड़ गए हैं। बलूचिस्तान में BLA ने एक के बाद एक धावा बोलते हुए पाक सेना की चेकपोस्टों पर कब्जा कर लिया, सैनिक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए।

पाक सेना पर एक साथ कई दिशाओं से हमले

गुरुवार और शुक्रवार को बलूच विद्रोहियों (BLA) और पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण झड़पें हुईं।  बलूच लड़ाकों ने क्वेटा के फैजाबाद में सेना के काफिले को निशाना बनाया, जबकि सिब्बी में एक सैन्य शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया गया।

यह भी पढ़ें-IND-PAK War: एमएस धोनी का साथी बना भारत विरोधी, इंडियन आर्मी के खिलाफ बोला – ‘आंख के बदले आंख…’

पाकिस्तानी चेकपोस्ट छोड़ भागे सैनिक!

स्थानीय मीडिया ‘रेडियो ज़्रुम्बेश इंग्लिश’ के अनुसार, BLA ने केच, मस्तुंग और काची जिलों में छह बड़े हमले किए हैं। इन हमलों में पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगी निशाने पर रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक सेना के कई जवान चेकपोस्ट छोड़कर भाग गए हैं।

BLA का बड़ा दावा, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

BLA समेत तीन प्रमुख बलूच सशस्त्र संगठनों ने बलूचिस्तान के कई हिस्सों पर नियंत्रण का दावा किया है। बलूच लेखक मीर यार बलूच ने एक्स पर लिखा, “बलूच अब अपने झंडे फहरा रहे हैं, और यह वक्त है कि दुनिया पाकिस्तान से अपने राजनयिक मिशन वापस ले और उन्हें स्वतंत्र बलूचिस्तान में स्थानांतरित करे।”

पाकिस्तान की ये बढ़ती परेशानी उस वक्त सामने आई है जब वह भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में उलझा हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे। अब पश्चिम में BLA का उग्र आंदोलन पाकिस्तान को हिला कर रख चुका है।

बलूच विद्रोहियों ने खोली पाकिस्तानी सेना की पोल

बलूच विद्रोहियों (BLA) के हमलों ने पाकिस्तान की सेना की तैयारियों और खुफिया तंत्र की पोल खोल दी है। लगातार हमलों के बावजूद सेना न तो जवाबी कार्रवाई कर पा रही है और न ही इलाकों पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर पा रही है।

दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इन घटनाओं पर नजर रखे हुए है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो पाकिस्तान की अखंडता पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। बलूचिस्तान में चल रहे BLA के इस बगावत को अब सिर्फ विद्रोह नहीं, बल्कि एक आजादी की जंग के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-भारत छोड़ कर भागे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब विदेश में ही खेलेंगे क्रिकेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version