Blast In Pak : पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है। हमले के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई प्रतिबंध लगा दिए थे। फिर कल बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया।
अब बलूचों ने भी पाकिस्तान को गहरा जख्म दिया है। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के एक वाहन को आईईडी से उड़ा (Blast In Pak) दिया जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई।
Blast In Pak : धमाकों से फिर सहमा पाकिस्तान
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के जवान गश्ती अभियान पर थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वॉड ने रिमोट कंट्रोल आईईडी विस्फोट के जरिए जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाया। विस्फोट के बाद वाहन के परखच्चे (Blast In Pak) उड़ गए।
बीएलए से जुड़े हक्कल मीडिया ने हमले का वीडियो जारी किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वॉड (एसटीओएस) ने बोलन के मच कुंड इलाके में रिमोट कंट्रोल आईईडी से बड़ा विस्फोट किया। इस विस्फोट के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाया जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई।
BLA पाकिस्तानी आर्मी की गाड़ी को बनाया निशाना
BLA ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया
◆ बलूचिस्तान ने IED धमाका कर पाक सेना की गाड़ी उड़ा दी, 12 पाक सैनिक मारे गए #Balochistan | #OperationSindoor | #IndiaPakistanWar | #IndianArmy pic.twitter.com/4eEgfKutzs
— News24 (@news24tvchannel) May 8, 2025
यह हमला उस समय किया गया जब सैनिक सैन्य अभियान पर जा रहे थे। बलूच विद्रोहियों के हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 सैनिक मारे गए हैं। इसमें स्पेशल ऑपरेशन कमांडर भी शामिल है। पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में 10 चरमपंथियों को मार (Blast In Pak) गिराया है।
पाकिस्तान के लाहौर समेत अन्य शहरों में भी हुए धमाके
प्रांत में नवीनतम अभियान के दौरान केच और जियारत जिलों में विद्रोही मारे गए। गुरुवार को ही पाकिस्तान के सबसे मशहूर शहर लाहौर में कई धमाकों (Blast In Pak) की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाजें सुनी जा रही हैं। पाकिस्तान के स्थानीय न्यूज ने इस धमाके (Blast In Pak) की खबर की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : IPL में धोनी के बाद अब ऋतुराज भी आउट, CSK की कप्तानी अब होगी इस खिलाड़ी के पास