Posted inन्यूज़

9 साल का रिश्ता और प्रेमिका ने…., तो प्रेमी ने पेट्रोल डालकर कर ली खुदकुशी, वायरल हुआ खौफनाक VIDEO

Boyfriend-Committed-Suicide-By-Pouring-Petrol-On-Himself-Horrifying-Video-Went-Viral

VIDEO: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका के घर के सामने खुद को आग लगा ली। युवक ने पेट्रोल जैसा कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. इस वजह से उसका शरीर 75 फीसदी तक जल गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना का वीडियो (VIDEO) भी सामने आया है, जिसमें युवक रात के समय जलता हुआ दिखाई दे रहा है।

प्रेमी की हालत चिंताजनक

खुद को आग के हवाले करने से पहले प्रेमी ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाला था. इसका कुछ हिस्सा सड़क पर भी गिर गया था। ऐसे में जब उसने खुद को आग लगाई तो सड़क में भी आग लग गई. इस वजह से वीडियो (VIDEO) में सड़क पर भी आग देखी जा सकती है. घटना माधोगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम विहार कॉलोनी की है, जहां अजय कुशवाह नामक युवक ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद खुद को आग लगा ली.

इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि वह 75 प्रतिशत तक जल गया है और उसे ग्वालियर के एक अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read…गांवों में धड़ल्ले से बिकती है ये ‘खुशी की गोली’, सरकार को नहीं खबर!, धीरे-धीरे खत्म होगी रही है ज़िंदगी

चश्मदीदों ने क्या बताया?

9 Years Of Relationship And Girlfriend…, Then Boyfriend Committed Suicide By Pouring Petrol On Himself

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजय देर रात अपनी प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा था। कुछ देर बाद युवक ने अचानक अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला और माचिस से आग लगा ली. यह देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई और युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि, अजय और उसकी प्रेमिका के बीच बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके बाद अजय ने यह आत्मघाती कदम उठाया। वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

पुलिस का बयान

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पीड़ित का बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। युवक की हालत गंभीर है, इसलिए उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की जा सकी। माधोगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक के पास ज्वलनशील पदार्थ कहां से आया। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।

Also Read…सोनम रघुवंशी की साजिश का हिस्सा बना पूरा नेशन, अब एक और वीडियो ने खोल दी हत्या की साज़िश

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version