Posted inन्यूज़

स्तन काटे, लाशों से रेप और प्राइवेट पार्ट पर…..हमास आतंकियों की दरिंदगी से कांप उठा इजरायल

Breasts-Cut-Off-Corpses-Raped-And-Private-Parts-Israel-Trembled-At-The-Brutality-Of-Hamas-Terrorists

Hamas Terrorists: इस्लामी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर आतंकी हमला किया गया। इस हमले में बचे लोग अब सामने आकर आपबीती सुना रहे हैं। ऐसी कई महिलाओं ने सामने आकर आतंकियों (Hamas Terrorists) की बर्बरता को बताया है। ऐसी ही एक और महिला सामने आई है। उसकी कहानी आपके रोंगटे खड़ी करने वाले हैं।

इस हमले के बाद इजराइल ने हमास पर इजराइली महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध के आरोप लगाए थे। इजराइल ने दावा किया कि हमास आतंकियों ने रेप और यौन हिंसा का इस्तेमाल हथियारों की तरह किया।

महिलाओं के साथ की बर्बरता

Hamas Terrorists

इस्लामी आतंकी संगठन हमास (Hamas Terrorists) द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमले में बचे लोग अब सामने आकर आपबीती सुना रहे हैं। ऐसी कई महिलाओं ने सामने आकर आतंकियों की बर्बरता को बताया है। हमास के हमले में खुद को बचाने में कामयाब रही इस इजरायली महिला ने पुलिस की 433 लाहव क्राइम यूनिट के सामने रेइम इलाके में हुए नरसंहार की आँखों देखी बताई।

महिला ने बताया कि उसने एक अन्य महिला का गैंगरेप देखा। गैंगरेप के बाद आतंकियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: खत्म हुए सुनहरे दिन! 17 साल बाद जेठा लाल और बबीता जी ने छोड़ा “तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

महिलाओं के साथ किया गैंगरेप

इस महिला ने आगे बताया, “वे (हमास आतंकी) (Hamas Terrorists) उसके ऊपर झुका हुआ था। वे पीछे से उसके बालों को पकड़कर खींच रहे थे। मुझे महसूस हुआ कि वे लोग किसी महिला का गैंगरेप कर रहे थे। मैंने देखा कि एक के जाने के बाद दूसरा उसका बलात्कार करने आ रहा है।” बाद में उनमें से एक आतंकी ने महिला के सिर में गोली मार दी।

महिला ने आगे बताया कि उन्होंने उसके स्तन काट दिए और उसके साथ खेला।” हेन मैज़िग ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के बारे में यह बात कही।

1400 से अधिक लोगों की हत्या

हमास के आतंकियों (Hamas Terrorists) ने 7 अक्टूबर 2023 के हमले में 1,400 से अधिक लोगों को मार दिया था। हमास के आतंकियों ने इन हत्याओं की वीडियो भी बनाई थी। यह जानकारी सामने आई है कि इजरायल की पुलिस 50,000 वीडियो स्कैन कर रही है, ताकि आतंकियों और बलात्कारियों को पहचाना जा सके।

यह भी पढ़ें: देशद्रोह के आरोपों के बीच पाकिस्तान ने दिलजीत दोसांझ को बताया हीरो, कहा- जो करना है कर लो….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version