Brother-Turn-Cremation-Into-Arena-Mp-News

MP News : मध्य प्रदेश (MP News) में आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पिता की मौत के बाद दो सगे भाइयों में के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, मध्य प्रदेश (MP News) के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाई आपस में ही भिड़ गए। जिसके बाद इस अजीबो-गरीब मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

 पिता के अंतिम संस्कार को लेकर हुआ विवाद

मध्यप्रदेश (MP News) के टीकमगढ़ में पिता के अंतिम संस्कार पर एक भाई जिद पर अड़ गया कि पिता के शव के दो टुकड़े कर दिए जाएं। ताकि एक हिस्से का अंतिम संस्कार वह कर सके और दूसरे हिस्से का अंतिम संस्कार उसका भाई कर सके। इस दौरान एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया।

जिसके चलते पुलिस को इस मामले में आना पड़ा है। इस झगड़े को सुलझाने के लिए एक बेटे ने कहा कि वह पिता के शव को आधा काटकर उसका अंतिम संस्कार करेगा। एमपी (MP News) पुलिस ने मामले को शांत कराया और अंतिम संस्कार कराया गया।

भाइयों ने पिता के शव को हिस्से में बांटने का बनाया इरादा

दरअसल पूरा मामला एमपी (MP News) के टीकमगढ़ जतारा थाने के अंतर्गत ताल लिधौरा गांव का है। यहां 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष की मौत हो गई। मृतक अपने छोटे बेटे दामोदर के साथ रहता था। बड़ा बेटा अलग रहता था। पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर दोनों बेटों में विवाद हो गया। बड़े बेटे ने कहा कि पिता का अंतिम संस्कार मैं करूंगा।

वहीं छोटा बेटा भी कह रहा था कि मैं करूंगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों बेटों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पिता का शव भी घर के बाहर रख दिया गया।

दो हिस्सों में अंतिम संस्कार करने पर हुए थे राजी

गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की कि दोनों भाई मिलकर पिता का अंतिम संस्कार करें। लेकिन बड़ा भाई किशन इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उसने कहा कि पिता के शव को दो टुकड़ों में काटकर अलग-अलग अंतिम संस्कार किया जाए।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

जब विवाद खत्म नहीं हुआ और अंतिम संस्कार में जुटे परिजनों और रिश्तेदारों के समझाने पर भी मामला नहीं सुलझा तो एमपी (MP News) पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। तब जाकर पुलिस की मौजूदगी में पिता का अंतिम संस्कार हो सका। मृतक के पोते ने बताया कि दादा की मौत के बाद चाचा हरि किशन और उनके बेटे ने शव को जलाने नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा पर मेहरबान हुई नीता अंबानी, IPL 2025 की फिर से हाथों में थमाई कप्तानी!