Posted inन्यूज़

बीएसएफ सतर्क! जैसलमेर बॉर्डर पर मिले शवों के पास पाक सिम और ID, घुसपैठ या कुछ और?

Bsf-Alert-Pak-Sim-And-Id-Found-Near-Dead-Bodies-On-Jaisalmer-Border-Infiltration-Or-Something-Else

Jaisalmer Border: राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर (Jaisalmer Border) के पास 15 साल की नाबालिग लड़की और एक युवक के शव मिले हैं। शव करीब 6-7 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। शवों के पास पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड भी मिले हैं। जिसके बाद ऐसे माना जा रहा है कि जिस लड़का- लड़की के शव मिले हैं। वह पाकिस्तानी हो सकते हैं।

पुलिस ने दी जानकारी

Jaisalmer Border

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर बॉर्डर (Jaisalmer Border) के करीब 10 से 12 किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा के सादेवाला इलाके में दोनों शव मिले हैं। तनोट पुलिस ने दोनों शवों को रामगढ़ सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालांकि ये लड़की और लड़के भारत के रहने वाले थे या पाकिस्तान के इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ₹500 में वीडियो, ₹2000 में लाइव! सोशल मीडिया से नहीं हुई कमाई, तो हैदराबाद के कपल ने शुरू किया इंटिमेसी का शो

बॉर्डर पर मिले पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड

आपको बता दें, शव के पास मिले आईडी कार्ड में युवक का नाम रवि कुमार पुत्र दीवाना पोस्ट ऑफिस गुलाम हुसैन लिगारी, घोटकी सिंध, पाकिस्तान बताया जा रहा है। वही लड़की नाबालिक बताई जा रही है, जिसका नाम शांति बाई पुत्री गुलोजी है। दोनों एक ही जिले के अलग-अलग गांव के निवासी हैं  जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सिम और ID कार्ड के साथ मिले शवों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर पुलिस जांच में जुट गई है।

जांच में जुटी एजेंसियां

भारतीय एजेंसियां आस-पास के गांवों में भी पूछताछ में जुटी हुई है। ऐसा माना जा रहा ही कि दोनों पाकिस्तान से वीजा लेकर जैसलमेर में रह रहे हो। इसके साथ ही बॉर्डर (Jaisalmer Border) पार कर आने की आशंका भी जताई जा रही है। एजेंसियां सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है और लड़का-लड़की के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों पाकिस्तान में रहते थे या भारत में रहते थे। उनकी मौत कैसे हुई और उनके शव यहां कैसे पहुंचे  सभी एंगल से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: फिटनेस की चाह या लापरवाही? Shefali Jariwala की मौत में एंटी-एजिंग दवाओं की जांच जारी, जानिए क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version