Posted inन्यूज़

जुलाई में बजट धमाका! ये 3 फोन 15-17K में दे रहे हैं वो फीचर्स जो पहले 40 हजार में मिलते थे

Budget Friendly Phones To Be Sold In July
Budget Friendly Phones to be sold in July

Budget Friendly Phone: अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो लुक, बैटरी और कैमरे के मामले में शानदार हैं. उनकी कीमत भी 20 हजार रुपये से कम है. अगर आप अपनी ट्रिप पर सेल्फी लेना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये तीन फोन (Budget Friendly Phone) जो जुलाई में आए हैं कमाल के ऑफर के साथ?

आईफोन 12 मिनी

Apple Iphone 12 Mini

उदाहरण के लिए, अगर आपके पास iPhone 12 Mini है और वह अच्छी कंडीशन में है, तो आप इस फोन (Budget Friendly Phone) के बदले में ₹14,663 तक की छूट पा सकते हैं. ऐसे में iPhone 16e की कुल कीमत घटकर करीब ₹34,937 रह सकती है. हालाँकि, अंतिम कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके पुराने फोन की स्थिति कितनी अच्छी है.

Also Read…सलमान देवर, तब्बू भाभी, सैफ भाई और …1999 की वो बॉलीवुड फिल्म जिसमें एक साथ दिखाई दिए 26 स्टार्स

गूगल पिक्सेल की प्राइस

Google Pixel 9 की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। गूगल के इस फ्लैगशिप फोन (Budget Friendly Phone) को इसकी लॉन्च कीमत से हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। गूगल ने इस फोन को पिछले साल 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही मौजूदा सेल में आप इस फोन को 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं. पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S24 Ultra

इसके अलावा अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर भी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोन (Budget Friendly Phone) की कीमत 1,34,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर फोन पर 34 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 88,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको यहां अन्य बैंक ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे।

Also Read…ना बिरयानी, ना तंदूरी… क्रिकेटर ने उड़ा दिया मगरमच्छ का स्वादिष्ट गोश्त, बोले – “स्वाद लाजवाब था!

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version