Bike Riders News : राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम शहर की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है। दो अलग-अलग घटनाओं में एसयूवी सवारों ने खूब आतंक मचाया है।
एंबियंस मॉल से लेकर पचगांव तक बाइक से जा रहे राइडर्स (Bike Riders News) के साथ जो कुछ लोगों ने गुंडागर्दी मचाई है उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुरुग्राम में बाइक राइडर्स के साथ हुई बदसलूकी
दरअसल गुरुग्राम के नजदीक बाइक सवारों (Bike Riders News) के एक ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर की करीब 11 लाख रुपये की बाइक लोहे के बैट से तोड़ दी। घटना में सॉफ्टवेयर डेवलपर घायल हो गया है।
आरोप है कि हमलावर नशे में थे। उन्होंने पीड़ित के एक दोस्त के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। सेक्टर-37 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
शहर के सेक्टर-46 निवासी हार्दिक शर्मा एक कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। शर्मा एक बाइक राइडर ग्रुप से भी जुड़े हैं। ग्रुप के लोग शनिवार और रविवार को बाइक राइड पर निकलते हैं। रविवार सुबह एंबियंस मॉल के पास उनकी मुलाकात अपने 11-12 दोस्तों से हुई।
वह और उनके दोस्त बाइक (Bike Riders News) से पचगांव की तरफ जा रहे थे। मानेसर टोल की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ते समय काले रंग की स्कॉर्पियो चला रहा व्यक्ति लापरवाही से वाहन चलाने लगा। स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने उसे परेशान करने की कोशिश की।
कार सवार लोगों ने नशे में बाइक राइडर्स से की मारपीट
उन्होंने बाइक राइडर्स (Bike Riders News) को कई बार टक्कर मारी। वह बाल-बाल गिरते-गिरते बचा। इस पर हार्दिक व अन्य ने खेड़की दौला टोल प्लाजा से पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सड़क किनारे अपनी बाइक रोक दी और स्कॉर्पियो को जाने के लिए कहा। स्कॉर्पियो सवार लोगों ने बाइकों के आगे बाइक रोक दी और वाहन से उतरकर झगड़ा करने लगे। वाहन से उतरे 5 से अधिक लोग नशे में लग रहे थे।
उन्होंने बेसबॉल के बैट व डंडों से हार्दिक की बाइक में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने बेसबॉल के बैट से उसके हेलमेट पर भी वार किया। इसके बाद उन्होंने उसके हाथ-पैर भी मारे।
11 लाख की बाइक को किया चकनाचूर
जब भीड़ जमा हो गई तो आरोपियों ने वहां उसे उसी हालत में छोड़ कर भाग गए। गुरुग्राम के सेक्टर-46 निवासी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हार्दिक शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास कावासाकी जी-900 मॉडल की बाइक (Bike Riders News) है। इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें : BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी, रोहित-विराट को A+ ग्रेड, श्रेयस-ईशान समेत 34 खिलाड़ियों को मिला तोहफा