Posted inन्यूज़

सिर्फ एक मोबाइल की कीमत में कार? जुलाई में इन 3 कारों की बंपर बिक्री, शोरूम वालों के उड़े होश

Car-At-The-Price-Of-Just-A-Mobile-These-3-Cars-Sold-Very-Well-In-July-Showroom-Owners-Were-Stunned
These 3 cars sold very well in July, showroom owners were stunned

Car: जुलाई 2025 में भारत में कारों (Car) की मांग में थोड़ी मंदी देखी गई है. इस महीने यात्री वाहनों की बिक्री भी रफ्तार नहीं पकड़ पाई. लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद, जुलाई में थोक बिक्री में साल-दर-साल लगभग 1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन खुदरा बिक्री यानी ग्राहकों तक डिलीवरी अभी भी दबाव में है.

तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि इन तीन कारों की कीमत में इतनी गिरावट आ गई है कि कारें एक मोबाइल फोन की कीमत पर बिक रही हैं.

मारुति सुजुकी की बिक्री

Maruti Suzuki Car

जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी कारों (Car) की बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 1,80,526 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई 2024 में 1,75,041 वाहन बेचे थे. मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कार खंड में बिक्री 9960 इकाइयों के मुकाबले जुलाई 2024 में घटकर 6822 इकाई रह गई. बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 58,682 इकाई से बढ़कर 65,667 इकाई हो गई.

फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी लोकप्रिय गाड़ियाँ बेचने वाली टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री जुलाई में साल-दर-साल 3 प्रतिशत बढ़कर 32,575 इकाई हो गई। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 31,656 गाड़ियाँ बेची थीं.

टाटा मोटर्स में भारी गिरावट

दूसरी ओर, टाटा मोटर्स और हुंडई की कारों (Car) जैसी अन्य प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में जुलाई में गिरावट आई है. घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री जुलाई 2025 में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर 69,131 इकाई रह गई, जो जुलाई 2024 में 71,996 इकाई थी.

कंपनी ने बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 39,521 इकाई रह गई, जो पिछले साल जुलाई में 44,725 इकाई थी. कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत घटकर 40,175 इकाई रह गई, जबकि जुलाई 2024 में यह 44,954 इकाई थी.

हुंडई मोटर का क्या है हाल?

हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 60,073 इकाई रह गई. कोरियाई कंपनी ने बताया कि पिछले साल जुलाई में उसने कुल 64,563 वाहन बेचे थे. वहीं, हुंडई कारों (Car) की सब्सिडियरी कंपनी किआ इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जुलाई में किआ की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 22,135 यूनिट रही. कंपनी ने जुलाई 2024 में 20,507 गाड़ियां बेची थीं।

Also Read…रोमांचक हुई ओवल की लड़ाई, तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, जानिए पूरे दिन का घटनाक्रम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version