Starbucks Coffee : दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन स्टारबक्स (Starbucks Coffee) अपने स्वाद के लिए जानी जाती है। दुनियाभर में अपने स्टोर होने के साथ ही वह अपने कस्टमर का पूरा ध्यान रखती है। ऐसे में अब स्टारबक्स पर एक ऐसा आरोप लगा है जिसके चलते वह चर्चा में आ गई है।
वह आरोप भी उनके ही कस्टमर लगाया है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया है और अब इसके लिए उन्होंने जुर्माने की मांग कि है।
Starbucks Coffee ड्राईवर को देगी 435 करोड़
अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत ने स्टारबक्स (Starbucks Coffee) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्टारबक्स को डिलीवरी ड्राइवर को 50 मिलियन डॉलर यानि करीब 434.75 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। दरअसल स्टारबक्स के गर्म पेय पदार्थ को गलत तरीके से बंद करने की वजह से वह पेय पदार्थ डिलीवरी ड्राइवर पर गिर गया।
जिससे ड्राइवर के शरीर के कई हिस्से जल गए। इस मामले में कोर्ट ने स्टारबक्स को मुआवजा देने का आदेश दिया है।
व्यक्ति के ऊपर गिर गई थी गर्म Starbucks Coffee
A California delivery driver has been awarded 50 million dollars in damages from Starbucks after a hot drink fell from a takeaway container onto his lap at a drive-through. pic.twitter.com/UKSicrdgfW
यह जुर्माना उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो स्टारबक्स (Starbucks Coffee) की कॉफी से बुरी तरह जल गया था। इस मामले में आरोप है कि स्टारबक्स के एक आउटलेट से खरीदी गई कॉफी का ढक्कन ठीक से बंद नहीं किया गया था। जिसकी वजह से व्यक्ति जल गया। माइकल गार्सिया की दुखद घटना यह घटना 8 फरवरी 2020 की है।
कैलिफोर्निया के डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया ने स्टारबक्स से 3 सुपर साइज कॉफी ऑर्डर की थीं। एक कप का ढक्कन ठीक से बंद नहीं था और जब माइकल ने ट्रे हाथ में ली तो गर्म कॉफी उनकी गोद में गिर गई। इससे माइकल के प्राइवेट पार्ट्स, कमर और जांघों पर थर्ड डिग्री बर्न हो गया।
पांच साल पुराने मामले में पीड़ित को मिली जीत
इस दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और कई बार स्किन ग्राफ्टिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस दुर्घटना ने माइकल की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला आज से करीब 5 साल पहले शुरू होता है। पीड़ित माइकल ने स्टारबक्स के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कैलिफोर्निया कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।
कोर्ट ने स्टारबक्स (Starbucks Coffee) को 50 मिलियन डॉलर का हर्जाना भरने का आदेश दिया। भारतीय मुद्रा में यह रकम 434.78 करोड़ रुपये है।
माइकल ने नहीं किया था Starbucks Coffee से समझौता
रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे से पहले स्टारबक्स (Starbucks Coffee) ने समझौता करने की कोशिश की थी। कंपनी ने 30 मिलियन डॉलर यानि करीब 261 करोड़ रुपये चुकाने की पेशकश की थी। हालांकि माइकल इस पेशकश को स्वीकार करने के लिए भी तैयार थे।
लेकिन गार्सिया चाहते थे कि कंपनी अपनी नीतियों में बदलाव करे और अपनी गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। लेकिन स्टारबक्स (Starbucks Coffee) ने कथित तौर पर उन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद माइकल कोर्ट चले गए और अब उन्हें जीत मिली है।