Posted inन्यूज़

क्रिएटर्स हो जाएं सावधान!,15 जुलाई से YouTube वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें क्या है नए नियम

Creators-Be-Careful-You-Will-Not-Be-Able-To-Earn-From-Youtube-Videos-From-July-15-Know-What-Are-The-New-Rules

YouTube: अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और उससे कमाई करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। 15 जुलाई 2025 से यूट्यूब ने अपनी कमाई की नीति (Monetization Policy) में बड़ा बदलाव किया है। अब हर वीडियो से पैसे नहीं कमाए जा सकेंगे। आइए आपको बताते है यूट्यूब (YouTube) के नए नियम के बारे में…….

क्या है YouTube के नए नियम

Youtube
  • यूट्यूब (YouTube) के नए नियमों के मुताबिकअब सिर्फ AI-नेरेटेड या कॉपी-पेस्ट कर के बनाया गया कंटेंट या वीडियो पर कमाई नहीं होगी; कंटेंट में व्यक्ति-विशेष की आवाज़, सोच, विश्लेषण और वैल्यू होना जरूरी है।
  • एक जैसे टेम्पलेट में लगातार बनते वीडियो, स्लाइडशो, लिस्ट वीडियो, AI वॉयसओवर वाले वीडियो… अगर इनमें परिवर्तन और इंटरप्रिटेशन नहीं है तो अब एड कमाई के लायक नहीं रहेंगे। 

  • यूट्यूब ने स्पष्ट किया है कि केवल “स्पैमी” AI कंटेंट ही प्रभावित होगा; अगर आप AI का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन उसमें आपका योगदान और रचनात्मक है तो आप कमाई कर सकते है। 

  • अभी भी यह जरूरी है कि चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स हों और पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे वॉच या 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज़ हों। मगर अब कंटेंट की क्वालिटी और मौलिकता भी अटेम्पट में शामिल है। 

  • कोई स्ट्राइक या तत्काल बैन की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोहराव वाले कंटेंट पर स्वतंत्र रूप से दोबारा मूल्यांकन शुरू होगा। चैनल को YPP से निकाला या रिव्यू अंतर्गत लाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘dusky’ मॉडल सैन रेचल? जिसने भारी कर्ज के बोझ तले दब की आत्महत्या……

क्रिएटर्स के लिए सुझाव

  • क्रिएटर अपने यूट्यूब (YouTube) वीडियो में स्वयं की आवाज़, चेहरा या विचार जरूर शामिल करें।
  • क्रिएटर्स सिर्फ टेक्स्ट पढ़ने या फोटो दिखाने वाले वीडियो से परहेज करें।

  • अगर आप AI का उपयोग कर रहे हैं, तो उसमें खुद की सोच या एनालिसिस जोड़ें।

  • पुराने वीडियो चेक करें, और उनमें बदलाव करें

इस वजह से लिया गया फैसला

यूट्यूब (YouTube) ने अपने नियमों पर इसलिए बदलाव करने का फैसला किया है, क्योंकि वह चाहता है कि दर्शकों को प्रभावशाली , असली और इंसानी टच वाला कंटेंट मिले। कई लोग AI टूल्स से वीडियो बनाकर बस व्यूज़ के लिए अपलोड कर रहे थे। इससे अच्छे क्रिएटर्स को नुकसान हो रहा था। इसीलिए यूट्यूब ने यह बड़ा कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: खोज ने खोले राज़! वैज्ञानिकों को मिला ऐसा सबूत, जिससे हिल गई पूरी दुनिया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version