Posted inन्यूज़

जेल में बंद मुस्कान और साहिल का प्यार नहीं हो रहा कम, साथ रह कर करना चाहते हैं…..

Crime-News-Love-Between-Muskan-Sahil-Isnt-End

Crime News : मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मचारी सौरभ राजपूत की हत्या (Crime News) के मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला नशे के आदी हैं। मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला नशे के आदी हैं।

जेल में बंद मुस्कान और साहिल गंभीर नशे की लत से जूझ रहे हैं। जेल में बंद मुस्कान को पूरी रात नींद नहीं आई, गलती का पछतावा करते हुए पूरी रात बेचैनी में गुजारी थी।

जेल में बंद मुस्कान और साहिल है बैचेन

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि आरोपी (Crime News) मुस्कान और साहिल जब से जेल में आए हैं। उनसे मिलने कोई भी परिजन, रिश्तेदार या परिचित नहीं आया है। शुरुआत में तो दोनों ने कुछ भी नहीं खाया था। लेकिन अब धीरे-धीरे जेल का खाना खाने लगे हैं। साहिल ने फिलहाल वकील रखने से इनकार कर दिया है।

जबकि मुस्कान ने लिखित में पैरवी के लिए वकील की मांग की है। जेल मैनुअल के मुताबिक मुस्कान को सरकारी वकील मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में आरोपी

सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी (Crime News) मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल जेल में बेचैन हैं। नशा ना मिलने के कारण दोनों रात को सो नहीं पा रहे हैं। यहां तक ​​कि उनकी नींद भी चली गई है। यह दावा जेल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद बुधवार से दोनों चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं।

जेल में साथ रहने की जताई इच्छा

जेल सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों काफी तनाव में दिख रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दोनों खाने-पीने से भी इनकार कर रहे हैं। उनकी हालत को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि इसका कारण मुस्कान और साहिल का नशे की लत है।

जेल में मुस्कान ने साहिल के साथ एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई है। अगर मुस्कान और साहिल कानूनी तौर पर पति-पत्नी होते तो वह परिसर में मिल सकते थे। अगर खून के रिश्ते के कारण कोई पुरुष और महिला एक ही जेल (Crime News) में हैं तो उन्हें दिन में मुलाकात के समय मिलने की इजाजत दी जा सकती है।

जेल में रहकर सामान्य कर रहे है व्यवहार

नियमानुसार मुस्कान की यह मांग पूरी नहीं की जा सकती। यह पूछे जाने पर कि जेल के अंदर दोनों (Crime News) को क्या काम दिया गया है, जेल अधिकारी ने कहा, “10 दिन तक कैदियों से कोई काम नहीं लिया जा सकता। 10 दिन बाद अगर वह कोई काम करना चाहेंगे तो हम फैसला लेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि जेल के अंदर मुस्कान और साहिल का व्यवहार कैसा है? जेल अधिकारी ने कहा कि धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है। शुरू में तो दोनों चुप रहते थे लेकिन जब से उन्होंने दवा लेना शुरू किया है और उन्हें काफी फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें : पहले ईशान- हेड का कमाल, फिर गेंदबाजों ने मचाया धमाल, रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से रौंदा

Exit mobile version