Posted inन्यूज़

IPL 2025 के बीच खूनी कांड! क्रिकेट के विवाद में आरोपियों ने शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या

Crime News

Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हत्या का मामला (Crime News) सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार इलाके के फुलवरिया निषाद वार्ड में क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के बीच विवाद हो गया। इसी के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि साजन नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों ने कर दी हत्या

बता दें कि कुछ दिन पहले राज और उसके पड़ोसी विनोद के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार को विनोद, संतोष, राजू और अरबी लाल ने राज की पिटाई शुरू कर दी।

इसी बीच राज के पिता साजन बीच-बचाव करने पहुंचे। हमलावरों ने साजन को भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठी-डंडों से हमला (Crime News) कर दिया। इस दौरान 55 वर्षीय साजन की मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। रास्ते में साजन की मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे को बचाने आए पिता को डंडे से पीटा

शनिवार को क्रिकेट खेलते समय साजन के बेटे राज का राजू निषाद पुत्र अलवीलाल से विवाद हो गया था। अगले दिन आरोपी राजू और उसके तीन बेटे साजन के घर आ (Crime News) धमके। उन्हें देखकर राज घर में छिप गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पिता घर से बाहर निकला और गाली-गलौज करने से रोका तो आरोपियों ने उसे दरवाजे पर ही लाठी-डंडों से पीटा और गंभीर हालत में छोड़कर चले गए।

मृतक की पत्नी ने पुलिस ने दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सीओ के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ (Crime News) की। पूछताछ करने पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मृतक काफी समय से बीमार भी था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद के कारण यह घटना हुई है। मृतक साजन की पत्नी सुमन की तहरीर पर आरोपी के नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

आरोपी विनोद, संतोष अलवीलाल पुत्रगण राजू निषाद व राजू निषाद पुत्र वासुदेव निवासी फुलवरिया निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचायत नामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने शव (Crime News) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। साजन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे इलाके में शोक की लहर है।
Exit mobile version