Posted inन्यूज़

बिना हाथ-पैर हिलाए हर महीने 20 हजार कमाते हैं जैसलमेर के 2 युवक, इनकम सोर्स जान पुलिस के भी उड़े होश 

Crime-News-These 2 Youths Earn 20 Thousand Every Month Without Working

Crime News : राजस्थान के जैसलमेर जिले से क्राइम (Crime News) की खबर सामने आई है। यहां दो युवक बिना काम किए हर महीने 20 हजार रुपए कमाते थे। बैंक में खाता खुलवाते ही उन दोनों की आमदनी शुरू हो गई थी। जब पुलिस को बिना काम किए उनकी कमाई की भनक लगी तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य साइबर ठगों की तलाश की जा रही है।

जैसलमेर के दो युवकों को धोखाधड़ी के लिए दबोचा

जैसलमेर के सुरेश विश्नोई और अभिमन्यु विश्नोई को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस दोनों युवकों को तुम्बक ले गई जहां उनसे साइबर ठगी के मामले में पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार साइबर ठगी को लेकर तुम्बक थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि जैसलमेर के दो युवकों के खातों में साइबर ठगी के बाद पैसे जमा हुए हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरू की तुमकुर पुलिस ने लाठी क्षेत्र के धौलिया गांव में दबिश देकर लाखों रुपए की ठगी के आरोप (Crime News) में दो युवकों की जांच कर रही थी।

बेंगलुरु पुलिस ने साइबर अपराध का किया खुलासा

लाठी पुलिस के अनुसार बेंगलुरू की तुमकुर पुलिस लाठी थाने पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि बेंगलुरू क्षेत्र में साइबर ठगों द्वारा लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में गांव के दो आरोपी वांछित हैं। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक किशन सिंह बेंगलुरू से पुलिस के साथ गांव पहुंचे।

यहां पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर वांछित आरोपी सुरेश व अभिमन्यु पुत्र श्रीराम विश्नोई को गिरफ्तार कर बेंगलुरू पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरेश का बैंक खाता, मोबाइल नंबर व एटीएम आदि बेंगलुरू में साइबर अपराध के जरिए ठगी करने वाले आरोपियों (Crime News) को दे दिया गया है और वे खातों का संचालन करते हैं।

बेंगलुरु में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

आरोपी सुरेश के खाते में मोबाइल के जरिए लाखों रुपए जमा होने की भी जानकारी है। बेंगलुरू से आई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। साइबर पुलिस बेंगलुरू ने आरोपियों के दफ्तर व घरों पर नोटिस भेज दिए हैं।

जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर हरिराम सोलंकी और उसके सहयोगी स्वरूप सिंह पारा ने मिलकर 1 करोड़ 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Crime News) की है। इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस ने स्थानीय पुलिस और बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को सूचना देकर कार्रवाई की।

कार्रवाई में 11 गिरफ्तार

इस कार्रवाई के बाद साइबर पुलिस ने राजस्थान और गुजरात से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे 4 करोड़ रुपए बरामद किए हैं और अब बाड़मेर में छापेमारी (Crime News) की गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी मैनेजर हरिराम सोलंकी और स्वरूप सिंह अपने घर और दफ्तर से फरार हो गए। फिलहाल बेंगलुरु के शिवाजी नगर थाने की साइबर क्राइम पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 खेलने के तुंरत बाद भारत छोड़ेंगे युजवेंद्र चहल, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Exit mobile version