Crime Report

Crime Report: कहते हैं पुलिस जनता की रक्षक होती है, लेकिन वही पुलिस जब भक्षक बन जाती है तो क्या हो इसका नजारा यहाँ देखने को मिला है। दरअसल उत्तरप्रदेश में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर वह बेरहमी (Crime Report) से छात्रों को मारते नजर आते हैं। इस वीडियो से हर किसी को झकझोर करके रख दिया है।

पुलिस चौकी के अंदर छात्रों को बेरहमी से पीटा

दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश के वाराणसी से आया है जहां पर पुलिस चौकी के अंदर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी पुलिस चौकी के अंदर एक युवक को लाठियों से पीटता (Crime Report) हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वाराणसी में एक पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज ने छात्रों को बाल पकड़कर जमीन पर पटक-पटक कर पीटा।

वायरल हुआ चौकी इंचार्ज का वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत संकटमोचन चौकी का है। यहां तैनात चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी छात्रों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वह छात्रों को लाठियों से बुरी तरह पीट रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज छात्र की पिटाई कर रहा है।

वह अपनी बेगुनाही की गुहार (Crime Report) लगा रहा है और जोर-जोर से चिल्लाते हुए यह भी कह रहा है कि ‘हम वो नहीं थे भैया…’ यह बात वह एक बार नहीं बल्कि कई बार कहता है। लेकिन चौकी इंचार्ज ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया और बेरहमी से पीटा।

जानिए क्या था पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने एक अन्य छात्र के साथ भी यही बर्बरता की। जानकारी के मुताबिक यह घटना संकटमोचन मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी की है। यह मामला (Crime Report) छात्रों के दो गुटों के बीच पुरानी झड़प से जुड़ा है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है। इसके आधार पर चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी ने एक पक्ष के कुछ छात्रों को चौकी पर बुलाया और वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की । छात्र खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए बजरंगबली का नाम भी ले रहे हैं।

मामला वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज सस्पेंड

इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और छात्रों की इतनी बुरी तरह पिटाई (Crime Report) करने के आरोप में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। यह मामला साकेत नगर इलाके से शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

यह भी पढ़ें : Team India: दारू की वजह से बर्बाद हो चुका हैं दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, जिसके खौफ से काँपते थे क्रिकेटर्स