Cruelty Of Husband : अपनी पत्नी की खूबसूरती की तारीफ दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक सभी से सुनकर एक शख्स को इतना गुस्सा (Cruelty Of Husband) आया कि उसने सोते समय अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली और चबा डाला।
उस पर अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश करने का आरोप है। महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने आशंका जताई है कि उसका पति उनके आठ साल के बच्चे की भी हत्या कर सकता है।
पति ने पत्नी की सुंदरता से परेशान होकर खाई नाक
ये घटना पश्चिम बंगाल के नदिया की है जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की नाक काटकर क्रूरता (Cruelty Of Husband) दिखाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति बापन शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक उसका पति अक्सर शराब के नशे में उसकी नाक की तारीफ करता था।
साथ ही धमकी भी देता था कि वह उसकी नाक काटकर खा जाएगा। घटना शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
सोती हुई पत्नी पर किया हमला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों ने नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था। उनकी एक आठ साल की बेटी भी है। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार महिला पिछले शुक्रवार को सो रही थी।
आरोपी पति बापन शेख ने सुबह 3 बजे अचानक क्रूरतापूर्वक (Cruelty Of Husband) उसकी नाक काट ली। फिर उसने नाक फाड़कर खा लिया। पत्नी दर्द से कराह उठी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
इस संबंध में रानाघाट पुलिस जिला अधीक्षक आशीष मैज्या ने कहा, “हमें परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिली है। उसी के आधार पर जांच शुरू की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।” मदु खातून की मां रोशना बेगम ने बताया कि बापन शेख अक्सर अपनी पत्नी की नाक की तारीफ करता था और कई बार मजाक में कहता था कि एक दिन वह उसकी नाक खा जाएगा। लेकिन किसी (Cruelty Of Husband) ने नहीं सोचा था कि वह सच में ऐसा कर देगा। घटना के बाद परिवार और इलाके के लोग सदमे में हैं।
सासू ने दामाद को सजा देने की मांग उठाई
इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी हर दिन की तरह घर में सो रही थी। अचानक चीखने की आवाज आई। जब वह वहां गई तो बेटी की नाक और हाथ से खून निकल रहा था। जब उसने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी पीटा। पीड़िता की मां ने कहा, “मैं चाहती हूं कि आरोपी दामाद को सजा मिले।” यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस क्रूरता (Cruelty Of Husband) से हैरान हैं।
यह भी पढ़ें : PAK हसीना का MMS हुआ लीक, कैमरे के आगे ही…..वायरल हुआ वीडियो