Etawah : इन दिनों दामाद के सास के साथ और समधी के अपनी समधन के साथ संबंध की चर्चा काफी जोरों पर रही थी। ऐसे में अब एक नया मामला सामने आया है। जहां पर एक बहू अपने ससुर के साथ ही फरार हो गई है। इतना ही नहीं यह महिला तीन बच्चों की मां भी है।
उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। वह घर से लाखों के जेवर और दो बेटियों को भी साथ ले गई है। यह पूरा मामला इटावा (Etawah) जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
Etawah में ससुर के साथ भागी बहू
इटावा (Etawah) की रहने वाली महिला दोनों बेटियों को भी अपने साथ ले गई है जबकि बेटे को घर पर ही छोड़ गई। जब इस बात की जानकारी उसके पति को हुई तो उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई। महिला के पति ने अपनी पत्नी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
पति एक महीने से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है। हताश होकर अब उसने अपनी पत्नी को खोजने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
मामा ससुर के साथ दो बेटियां और जेवरात लेकर भागी
कार चलाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले पीड़ित पति ने बताया कि वह 3 अप्रैल 2025 को काम के लिए इटावा (Etawah) से कानपुर गया था। जब वह घर लौटा तो पाया कि उसकी पत्नी, दो बेटियां और कीमती जेवर गायब थे। बाद में उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने मामा के साथ भाग गई है।
तीन बच्चों की मां महिला दो बेटियों को अपने साथ ले गई लेकिन बेटे को घर पर ही छोड़ गई। पीड़िता के मुताबिक महिला चार अंगूठी, एक हार, एक मंगलसूत्र और 50 हजार रुपये नकद लेकर चली गई। इस घटना ने ना सिर्फ पीड़ित पति को झकझोर दिया, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय भी बन गया है।
पुलिस से सहायता नहीं, पति देगा 20 हजार का इनाम
पति ने बताया कि पहले तो इटावा (Etawah) के ऊसराहार थाने के पूर्व थाना प्रभारी ने 3 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में तहरीर बदलकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन पुलिस ने तलाश में कोई खास प्रगति नहीं दिखाई। हताश पति ने अब सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी को खोजने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पीड़ित ने कहा, “मैं दिन-रात अपनी पत्नी और बेटियों की तलाश कर रहा हूं। मेरे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां सुरक्षित घर लौट आएं।”
पुलिस का कहना गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज
इटावा (Etawah) पुलिस की कार्रवाई को लेकर ऊसराहार थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी और मामा ससुर को खोजने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच में सभी संभावित सुरागों की तलाश की जा रही है। हालांकि पीड़ित के पति का कहना है कि इटावा (Etawah) पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण उन्हें इनाम की घोषणा करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : दोस्त बनें यमराज, प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाला, फिर हाई प्रेशर से……