Posted inन्यूज़

दिल्ली के रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर पाबंदी, कपल को एंट्री देने से किया इनकार, वायरल हुआ VIDEO

Delhi-Restaurant-Bans-Indian-Clothes-Denies-Entry-To-Couple-Video-Goes-Viral

VIDEO: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित मशहूर Tubata रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे एक कपल के साथ हुई बदसलूकी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने महिला को ट्रेडिशनल कपड़ों में देखकर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला….

क्या है पूरा मामला?

Video

यह मामला तब शुरू हुआ जब एक कपल डिनर के लिए दिल्ली के फेमस Tubata रेस्टोरेंट पहुंचे। इस दौरान रेस्टोरेंट स्टाफ ने महिला को ट्रेडिशनल कपड़ों में देख कर उन्हें गेट पर ही रोक दिया और अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया। जिसका वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला सलवार, सूट पहने हुए है। जबकि पुरुष ने जींस टी- शर्ट पहन रखा है। कपल का कहना है कि रेस्टोरेंट की रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया और कह दिया कि उनका पहनावा ड्रेस कोड के विरुद्ध है। यह सुनकर दोनों हैरान रह गए और उन्होंने इस पूरे वाक्य को कैमरे में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें: MP में अजीबो-गरीब मामला, छतरपुर की महिला ने जन्म दिए सांप के तीन बच्चे, देखने वाले की मौत तय!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

जैसे ही यह वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर आया, मामला आग की तरह फैलने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स रेस्टोरेंट की आलोचना करने लगे और इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा का अपमान बताने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, इंस्टाग्राम पर #IndianClothesBan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे है।

कई यूजर्स ने इस रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग की है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रेस्टोरेंट अपने ड्रेस-कोड तय करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी विशेष परिधान के आधार पर भेदभाव करना गलत है।

मैनेजर ने मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख Tubata रेस्टोरेंट के मैनेजर ने सफाई देते हुए माफी मांगी है, उनका कहना है कि यह स्टाफ की व्यक्तिगत गलती थी और Tubata के किसी भी आधिकारिक नीति में परंपरागत कपड़ों पर रोक का प्रावधान नहीं है।

इसके अलावा मामला इतना बढ़ गया है कि राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के आदेश पर संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर जांच में रेस्टोरेंट अपराधी पाया जाता है कि उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में कौन नहीं खेल पाएगा? 10 टीमों ने जारी की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version