Posted inन्यूज़

बहन से करते थे ज्यादा प्यार, तो भाई ने काट दिया माता – पिता का गला, दिल्ली पुलिस ने सुझाया ट्रिपल मर्डर का पूरा केस

बहन से करते थे ज्यादा प्यार, तो भाई ने काट दिया माता - पिता का गला, दिल्ली पुलिस ने सुझाया ट्रिपल मर्डर का पूरा केस

Delhi Triple Murder : माता-पिता की सबसे बड़ी प्राथमिकता उनके बच्चे होते हैं। वे अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। वे चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर उनका नाम रोशन करे। लेकिन दिल्ली के इन माता-पिता को यह नहीं पता था कि जिस बच्चे को उन्होंने इतने लाड़-प्यार से पाला और पढ़ाया-लिखाया, वह भविष्य में उनकी जान ले लेगा। जी हां, आप सही सुन रहे हैं। दिल्ली (Delhi Triple Murder) के नेबसराय इलाके में एक बेटे ने अपने पिता, मां और बहन की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है।

दिल्ली में बेटे ने मां, बहिन और पिता को मारा

दक्षिणी दिल्ली (Delhi Triple Murder) के नेब सराय में एक दंपति और उनकी 23 वर्षीय बेटी की नृशंस हत्या के मामले को चंद घंटों के भीतर सुलझाते हुए पुलिस ने कहा है कि हत्या दंपति के बेटे ने ही की थी। बेटे ने पहले दावा किया था कि हत्या के समय वह सुबह की सैर के लिए गया था। मगर बाद मे उसने गुनाह कबूलते हुए कहा कि उसके पिता ने उसका अपमान किया था और उसे पता चल गया था कि उसके माता-पिता अपनी संपत्ति अपनी बेटी यानी उसकी बहन को देने का इरादा रखते हैं।

पुलिस ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से इन तीनों को मारने (Delhi Triple Murder) की योजना बना रहा था और आखिरकार उसने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर उन्हें मारने का फैसला किया।

पिता और बहिन से करता था नफरत

अर्जुन ने बताया कि उसके पिता के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे। वे उस पर पढ़ाई पर ध्यान देने का दबाव बनाते थे, जबकि उसे बॉक्सिंग का शौक था। एक दिन उसके पिता ने सबके सामने उसकी पिटाई भी कर दी थी, तब से वह काफी गुस्से में था। इसी बीच उसे पता चला कि उसके पिता सारी संपत्ति उसकी बहन को देने वाले हैं तो वह आगबबूला हो गया और तीनों से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया। अर्जुन ने बताया कि (Delhi Triple Murder) उसकी बहन कविता पढ़ाई में बेहतर थी। मां और पिता उससे ज्यादा प्यार करते थे। कोई मेरा साथ नहीं देता था। मुझे हर छोटी-छोटी बात पर ताने मारे जाते थे और डांटा जाता था।

तीनों का चाकू से गला रेंता

अर्जुन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बहन कविता ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी और उसके माता-पिता ऊपरी मंजिल पर सोते थे। उसने पहले अपनी बहन को मारा, फिर ऊपर जाकर अपने पिता को मार (Delhi Triple Murder) डाला। जैसे ही उसकी मां वॉशरूम से बाहर आई, उसने उसे भी मार डाला। पुलिस ने बताया कि उसने तीनों को मारने के लिए गर्दन पर वार किया, ताकि बाहर कोई आवाज ना सुन सके। पुलिस ने बताया कि उसने पूरी हत्या अकेले ही की।

NSG कमांडो थे पिता, ब.न जूडो में ब्लैक बेल्ट

राजेश कुमार सेना में तैनाती के दौरान NSG कमांडो भी थे। करीब सात साल पहले वे रिटायर हुए। फिलहाल वे सैनिक फार्म में एक उद्योगपति के पीएसओ थे। उनकी बेटी कविता जूडो में ब्लैक बेल्ट थी। अर्जुन ने आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं से पढ़ाई की है और वे दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए आर्ट्स के दूसरे वर्ष के छात्र हैं। वे एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी हैं और उन्होंने (Delhi Triple Murder) मुक्केबाजी स्पर्धा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता है।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी असलहों की होम डिलीवरी, ऑनलाइन आर्डर पर मिल रहे थे खतरनाक हथियार

Exit mobile version