Posted inन्यूज़

केदारनाथ जाने की ऐसी जल्दी कि श्रद्धालु बने ‘मरीज’! जाम से बचने को किराए पर ली एंबुलेंस, फिर जो हुआ…

Devotees Hired An Ambulance To Go To Kedarnath
Devotees hired an ambulance to go to Kedarnath

Kedarnath:  केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है। ऐसे में रास्ते में जाम मिलना आम बात है। इतनी भारी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से हरिद्वार से ही जाम मिलना शुरू हो जाता है। केदारनाथ (Kedarnath) जाने के दौरान मिलने वाले इसी ट्रैफिक से बचने के लिए कुछ यात्रियों ने एक अनोखा तरीका निकाला और यात्रा के लिए दो एंबुलेंस ही बुक कर डाली।

इतना ही नहीं ये लोग अपने प्लान में कामयाब भी हो रहे थे। हालांकि सोनप्रयाग के पास पुलिस ने इनकी चालाकी को पकड़ लिया….

जाम से बचने के लिए बुक किया एंबुलेंस

Kedarnath

अक्सर हम देखते है कई लोग ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। एक ऐसा ही अनोखा तरीका न सिर्फ जाम से बचने के लिए बल्कि जल्दी से जल्दी केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचने के लिए कुछ लोगों ने अपनाया।

दरअसल जाम से बचने के लिए यात्रियों ने दो एंबुलेंस बुक कर उनमें यात्रा करने की योजना बनाई। एंबुलेंस में मरीज की बजाय यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल गए। यह मामला 14 जून का है और इस दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है।

ना मेकअप, ना ग्लैमर… सिर्फ रंग-बिरंगी मैक्सी! Shubhra बनी Instagram की नई ‘देसी क्वीन’

इमरजेंसी को देखते हुए पुलिस ने नहीं रोका

इन श्रद्धालुओं को पता था कि एंबुलेंस को कोई नहीं रोकेगा  यही वजह थी कि हरिद्वार से एंबुलेंस का हूटर बजाते हुए यह सभी गौरीकुंड के लिए निकल पड़े। लेकिन इनकी चालाकी सोनप्रयाग के पास पुलिस ने पकड़ ली। हरिद्वार से ऋषिकेश, ब्यासी, देवप्रयाग ,श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त मुनि और गुप्तकाशी फटा, इन जगहों पर पुलिस की कड़ी चेकिंग रहती है। लेकिन शायद इमरजेंसी को देखते हुए इन जगहों पर पुलिस ने एंबुलेंस को नहीं रोका।

सोनप्रयाग पुलिस को हुआ शक

सोनप्रयाग पुलिसकर्मी को शक हुआ कि ना तो गौरीकुंड से और ना ही केदारनाथ से कोई यात्री के घायल या फिर बीमार होने की सूचना उनके पास आई है। क्योंकि अक्सर जब भी कोई केदारनाथ (Kedarnath) या फिर गौरीकुंड में घायल या बीमार होता है या फिर कोई और इमरजेंसी होती है, तो तत्काल सोनप्रयाग पुलिस को सूचना दी जाती है। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने दोनों एंबुलेंस को रोका।

जब एंबुलेंस के गेट खोले गए तो पुलिसकर्मी चौंक गए। क्योंकि उसमें ना कोई घायल था ना ही कोई बीमार। उसमें यात्री मौजूद थे, जो एयर कंडीशनर एंबुलेंस में मजे से बैठे हुए थे। गौरीकुंड की तरफ बिना किसी ट्रैफिक जाम में फंसे जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: पति बना मोहब्बत की राह का कांटा, तो इश्क में अंधी बीवी ने 2 लाख देकर करवाया राजा रघुवंशी जैसा हाल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version