Posted inन्यूज़

आंखों में मिर्ची, शरीर पर उबला तेल, फिर कांच….पूर्व DGP पर पत्नी का हैवानियत भरा वार, जानकर कांप जाएगी रूह

Dgp-Murder-Case-Where-Wife-Became-Executioner

DGP Murder Case : इन दिनों पत्नी का पतियों पर क्रूर प्रहार सामने आ रहा है। आए दिन  कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की रविवार को बेंगलुरु स्थित उनके घर पर हत्या (DGP Murder Case) कर दी गई। पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। झगड़े के बाद उसने पति की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

कर्नाटक में DGP ओम प्रकाश की हत्या

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या (DGP Murder Case) में पति-पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने अभी इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। ओम प्रकाश हत्याकांड की एफआईआर कॉपी में पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस को इसकी जानकारी रविवार शाम 4:30 बजे मिली। तब पुलिस टीम वहां पहुंची उस समय घर में पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी मौजूद थीं। दोनों ने घर का दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद एचएसआर लेआउट इंस्पेक्टर वहां गए और कुछ देर बाद जोनल डीसीपी सारा फातिमा भी वहां पहुंच गईं। इसके बाद घर का दरवाजा खोला गया।

हत्या का आरोप पत्नी और बेटी पर लगा


बिहार के चंपारण निवासी आईपीएस ओम प्रकाश रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ यहां बेंगलुरु में रहने लगे थे। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी पूर्व डीजीपी की पत्नी ने दी। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थीं और इसी परेशानी के चलते उन्होंने अपने पति की हत्या (DGP Murder Case) कर दी।

मिर्च-पाउडर डाल और हाथ-पैर बांधकर घोपे चाकू

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश (DGP Murder Case) की पत्नी पल्लवी ने चाकू घोंपने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। मिर्च पाउडर ओम प्रकाश पर पड़ने से उन्हें जलन महसूस होने लगी। जलन से राहत पाने के लिए वह इधर-उधर भाग रहे थे।

तभी पल्लवी ने उनके हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से कई वार किए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल ओम प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम आज यानी सोमवार को किया जाएगा।

संपत्ति को लेकर पति-पत्नी के बीच था विवाद


संपत्ति को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद (DGP Murder Case) का मामला आईपीएस सर्किल में चर्चा का विषय बन गया है। ओम प्रकाश चाहते थे कि उनकी सारी संपत्ति उनके बेटे को मिले, जबकि पत्नी पल्लवी भी उसमें हिस्सा चाहती थीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में एक व्हाट्सएप ग्रुप में पत्नी पल्लवी ने जिक्र किया था कि उनके पति द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें और उनकी बेटी को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे ओम प्रकाश

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश (DGP Murder Case) कर्नाटक कैडर के अधिकारी थे। ओम प्रकाश ने 2015 में डीजीपी और 2017 में अपनी सेवानिवृत्ति तक पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में कार्य किया। वह मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। उन्होंने एमएससी (भूविज्ञान) किया था।

यह भी पढ़ें : Vegetable Price Hike: सब्जियों की कीमतों में तूफान! दिल्ली में टमाटर 100, मिर्च 160 – देखें पूरी प्राइस लिस्ट

Exit mobile version