Posted inन्यूज़

5 साल तक सिर्फ मिट्टी खोदी, अब उसी जमीन ने बना दिया अरबति, मजदूर परिवार को मिले 8 कीमती हीरे

Diamonds-Found-In-Field-Of-Madhyapradesh

Diamonds Found In Field : कहते हैं कि जब लगातार मेहनत के साथ किस्मत साथ दे तो राजा को रंक और रंक को राजा बनने में ज़्यादा समय नहीं लगता। मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के एक छोटे से गांव कटिया में रहने वाले मज़दूर हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

वह अब तक मज़दूर ही थे, लेकिन उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वे रातों-रात लखपति (Diamonds Found In Field) बन गए।

5 सालों से खुदाई कर रहे मजदूर के हाथ लगे 8 हीरे

दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर के मज़दूर दंपत्ति हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव पर किस्मत मेहरबान है। हीरे की तलाश में पिछले पाँच सालों से खदानों में मज़दूरी कर रहे इस दंपत्ति को खुदाई के दौरान अचानक आठ हीरे (Diamonds Found In Field) मिले, जिनमें कुछ शुद्ध (उच्च गुणवत्ता वाले) और कुछ कच्चे (निम्न गुणवत्ता वाले) हीरे शामिल हैं।

8 हीरों की कीमत बताई लाखों में

मामला छतरपुर ज़िले की तिलवा पंचायत के कटिया गाँव का है। यहाँ रहने वाले मज़दूर दंपत्ति हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव पिछले 5 सालों से पन्ना की उथली खदान में हीरा खदान (Diamonds Found In Field) में खुदाई कर रहे थे।

दोनों पति-पत्नी पूरी मेहनत और लगन से हीरे खोजते रहे और जब उनकी किस्मत बदली तो उन्हें एक साथ 8 हीरे मिले जिनमें से कुछ कच्चे थे और कुछ शुद्ध। जिनकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

पन्ना के हीरा संग्राहलय में जमा होंगे हीरे

मज़दूर दंपत्ति सभी आठ हीरों को पन्ना के हीरा संग्रहालय में जमा करवाएँगे। इसके बाद हीरों की कीमत का आकलन किया जाएगा और नीलामी के बाद टैक्स काटकर पैसा मज़दूर को दिया जाएगा।

हरगोविंद और पवन देवी यादव, जिन्होंने अपनी जीविका चलाने और गुज़ारा करने के लिए खदानों में दिन-रात कड़ी मेहनत की है। उनके हाथों पर आज भी मेहनत के छाले हैं।

पहले भी इसी मजदूर को मिल चुके हीरे

मजदूर हरगोविंद यादव ने बताया, “हम पिछले 5 सालों से हीरे खोद रहे थे। इस बार भगवान ने हमारी सुन ली और हमें एक साथ 8 कच्चे हीरे मिल गए इस बार वे यह गलती नहीं करेंगे और इन हीरों को सही तरीके से जमा करेंगे, ताकि उन्हें हीरों (Diamonds Found In Field) की सही कीमत मिल सके।”

लगातार खुदाई के कारण इस मजदूर दंपत्ति के हाथों में छाले पड़ गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत करते रहे। जिसके चलते मजदूर दंपत्ति की किस्मत तब चमक गई जब उन्हें एक

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के खेत में मिला हथियारों को 200 साल पुराना जखीरा, बंदूकें और तलवार देख ग्रामीणों के उड़े होश

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version