Posted inन्यूज़

कांवड़ मत ले जाना…..कविता पढ़ी और बन गए अपराधी? जानिए कौन हैं रजनीश गंगवार, जिन पर दर्ज हुई FIR

Dont-Take-Kanwad-Read-The-Poem-And-Became-A-Criminal-Know-Who-Is-Rajneesh-Gangwar-Against-Whom-Fir-Was-Registered

Rajneesh Gangwar: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक कविता को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ा हुआ है। बरेली निवासी रजनीश गंगवार (Rajneesh Gangwar) नाम के शख्स पर एक कविता पढ़ने के कारण FIR दर्ज की गई है। यह मामला सिर्फ कविता पढ़ने भर का नहीं है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज हुआ है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कौन हैं रजनीश गंगवार और क्या है पूरा मामला।

कौन है Rajneesh Gangwar

Rajneesh Gangwar

आपको बता दें, रजनीश गंगवार (Rajneesh Gangwar) एक शिक्षक और कवि हैं, जो अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर व्यंग्यात्मक कविताएं लिखते और पढ़ते हैं। वह बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी कविताओं में अक्सर समाज की विडंबनाओं और दोहरापन पर कटाक्ष होता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: गाड़ी से छू गई कांवड़, तो कांवड़िये का फूटा गुस्सा – ड्राइवर को पीटा, गाड़ी को कर दिया चकनाचूर

क्या है पूरा मामला?

दरअसल रजनीश गंगवार (Rajneesh Gangwar) ने “कांवड़ मत ले जाना…” शीर्षक से एक कविता पढ़ी थी, जिसमें उन्होंने धार्मिक यात्राओं, विशेष रूप से कांवड़ यात्रा, को लेकर तर्क और सामाजिक व्यवहार पर सवाल उठाए। कविता के शब्दों में कहीं पर सीधे तौर पर किसी धर्म विशेष का अपमान नहीं किया गया था, लेकिन कुछ लोगों को इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगा।

रजनीश के खिलाफ दर्ज हुई FIR

सोशल मीडिया पर कविता वायरल होने के बाद, कुछ हिन्दू संगठनों और लोगों ने आरोप लगाया कि कविता में कांवड़ यात्रा और भगवान शिव के भक्तों का अपमान किया गया है। इसके बाद बरेली के किला थाना क्षेत्र में रजनीश गंगवार (Rajneesh Gangwar) के खिलाफ IPC की धारा 295A (धार्मिक भावनाएं आहत करना) के तहत FIR दर्ज की गई।

Rajneesh Gangwar ने कही ये बात

रजनीश गंगवार (Rajneesh Gangwar) का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कविता को सामाजिक और पर्यावरणीय नजरिए से लिखा था, ना कि धार्मिक विद्वेष फैलाने के इरादे से। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा बताया है।

फिलहाल रजनीश गंगवार को लेकर सोशल मीडिया पर समर्थन और विरोध दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़ें: खेल जगत में आई शोक की लहर, दिग्गज खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version