Bankrupt: जीवन का पहिया कभी भी एक जैसा नहीं चलता. कभी यह सबसे अच्छा होता है तो कभी सबसे बुरा. हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां होती ही हैं. चाहे वह कितना भी अमीर या गरीब क्यों न हो, हर किसी का समय एक न एक दिन बदलता ही है. एक महिला 16 साल की उम्र में वह 18 करोड़ की मालकिन बन गई और 20 साल बाद उसकी हालत ऐसी है कि वह दाने-दाने को मोहताज है. चलिए आगे बताते हैं कि किस्मत ने उनका साथ क्यों छोड़ दिया और उनके साथ ऐसा क्या हुआ जो वो (Bankrupt) हो गई.
इस महिला ने कहां उड़ाए पैसे
कैली रोजर्स नाम की यह 36 वर्षीय महिला स्कॉटलैंड की रहने वाली है. वहां की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैली ने साल 2003 में पहली बार लॉटरी जीती थी. महज 16 साल की छोटी सी उम्र में उसके बैंक खाते में 18 करोड़ रुपए जमा हो गए थे, जिससे छोटी सी उम्र में ही उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आ गया. दरअसल उसे समझ नहीं आ रहा था कि इन पैसों को कैसे मैनेज किया जाए. नतीजा यह हुआ कि कैली ने न तो उन पैसों को कहीं निवेश किया और न ही कोई अच्छा काम किया, बल्कि उसने सारा पैसा बेकार की पार्टियों में उड़ा दिया.
इस काम के लिए मजबूर करते थे लोग
एक और बड़ी बात यह है कि उसने न केवल बहुत सारा पैसा बर्बाद किया बल्कि कर्ज में भी डूब गई. कहा जा रहा है कि उसके दोस्त उसे पार्टियों में ड्रग्स लेने के लिए मजबूर करते थे और उसकी लत ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दिया. अब सभी ने उससे मुंह मोड़ लिया है. 2021 तक वह पूरी तरह से (Bankrupt) हो गई.
तीन बच्चों की मां कैली
बता दें की कैली रोजर्स खुद का और अपने परिवार का पेट पालने के लिए तीन बच्चों की मां कैली अब एक केयर सेंटर में काम करती है. उसके बेटे को सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी है, लेकिन उसके पास उसका इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. (Bankrupt) अब उसे इस बात का पछतावा हो रहा है कि उसे उस समय इतना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए था।
Also Read: 100+ फिल्मों और 230 करोड़ की नेटवर्थ – अमिताभ बच्चन के साथ दिखा ये बच्चा अब है मेगा स्टार