Posted inन्यूज़

दिल्ली मेट्रो का नया तोहफा, सिर्फ ₹400 में मिलेगा लग्जरी रूम और 5 स्टार सुविधाएं

Facility-Available-For-400-In-Delhi-Metro

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) देश की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर के लगभग पूरे इलाके में फैला हुआ है। डीएमआरसी की ओर से इस नेटवर्क का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए नए मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। फिलहाल दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क करीब 400 किलोमीटर का है। दिल्ली मेट्रो से रोजाना 10 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

इन यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। दिल्ली मेट्रो का संचालन करने वाली डीएमआरसी भी यात्रियों के सफर को और सुविधाजनक बनाने के लिए कई काम करती है। जिसमें अब एक नई सेवा भी जुड़ गई है।

Delhi Metro में मिल रही पॉड होटल की सुविधा

इस सुविधा का फायदा देशभर से दिल्ली आने वाले लोगों को मिलेगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले लोग यहां रुक सकते हैं या फिर अगर उन्हें एयरपोर्ट जाना है तो वे नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट लाइन पर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस सुविधा से ना सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि इससे दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रेल कॉरपोरेशन का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) स्टेशन के जिस इलाके में यह होटल बनाया गया है। उसे लीज पर लिया गया है। इसे 3142 वर्ग मीटर इलाके में बनाया गया है इसे Booking.com, MakeMyTrip, Hostelworld और Agoda समेत सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म से बुक किया जा सकता है।

400 रुपए में मिल जाएगी रुकने की सुविधा

अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) स्टेशन पर पॉड होटल की सुविधा मिलेगी। दिल्ली मेट्रो ने यह सुविधा शुरू कर दी है। यात्री 400 रुपये में छह घंटे और 600 रुपये में पूरा दिन पॉड होटल में रुक सकते हैं बताया जा रहा है कि इस सुविधा से ना सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि इससे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

फिलहाल यह सुविधा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के (Delhi Metro) लिए पॉड होटल की सुविधा शुरू की गई है। यात्री यहां 400 रुपये में छह घंटे और 600 रुपये में एक दिन रुक सकते हैं।

मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी इतनी सुविधा

यह देश के किसी भी मेट्रो (Delhi Metro) स्टेशन पर बना पहला पॉड होटल है। इसमें फ्री वाईफाई और लाउंज जैसी सुविधाओं के साथ वर्क स्टेशन भी हैं। रहने की सुविधा के साथ काम करने की जगह भी है। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल पॉड होटल में रोजाना औसतन 50 से 60 लोग ठहर रहे हैं।

यहां लोगों को मिनी थियेटर, पूल टेबल आदि की सुविधा भी मिलेगी। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली (Delhi Metro) रेलवे स्टेशन के पास है। ऐसे में पॉड होटल ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें रात गुजारने के लिए जगह चाहिए। यह मेट्रो स्टेशन इसलिए भी खास है क्योंकि यहां येलो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए इंटरचेंज भी है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: घरेलू क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 3 पर्ची खिलाड़ी, लेकिन RCB में हैं शामिल

Exit mobile version