Posted inन्यूज़

फैंस को मिली बुरी खबर, WWE सुपस्टार का अचानक हुआ निधन, सामने आई बड़ी वजह 

Fans Got Bad News, Wwe Superstar Died Suddenly, Big Reason Revealed
Fans got bad news, WWE superstar died suddenly, big reason revealed

WWE: पूर्व WWE और WCW के दिग्गज सिड यूडी, जिनमें साइको सिड, सिड विशियस या सिड जस्टिस के नाम से जाना जाता है उनका निधन हो गया है. रेसलर बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. रेसलिंग जगत में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहे थे. सिडनी रेमंड यूडी (Sidney Raymond Eudy) ​​63 साल के थे जब उन्होंने अंतिम सांस ली और कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे. रेसलर की मौत की खबर सार्वजनिक रूप से घोषित होने के बाद रेसलिंग के दिग्गजों और सुपरस्टार्स ने उनकी आत्मा की शांति के लिए अपने विचार व्यक्त किए और पूर्व WWE और WCW चैंपियन को अपनी श्रद्धांजली दी.

63 वर्षीय रेसलर का हुआ निधन

WWE के दिग्गज सिड यूडी (Sidney Raymond Eudy) का 63 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके बेटे ने इसकी पुष्टि कि है. “साइको सिड” जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता था, वे लंबे समय तक कैंसर से पीड़ित रहे थे. फेसबुक पोस्ट में उनके बेटे गुन्नार यूडी ने लिखा, ‘प्रिय मित्रों और परिवार, मुझे बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता सीड यूडी कई वर्षों तक कैंसर से पीड़ित होने के बाद इस दुनिया से चले गए. वह एक प्रिय, दयालु थे. और प्रेमी व्यक्ति थे और उनके ना होने की बहुत कमी खलने वाली है. हम इस क्षति पर शोक प्रकट करते हैं. स्मारक सेवा विवरण के लिए जल्द ही आपके पास सूचना साझा की जाएगी.’

बेटे ने दी मौत की सूचना

WWE के सिडनी रेमंड यूडी (Sidney Raymond Eudy) ​​1990 के दशक में कुश्ती की दुनिया में एक प्रमुख व्यक्ति थे. जो अपने छह फुट नौ इंच के विशाल कद के लिए जाने गए थे. उन्होंने दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप के सुपरस्टार और शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट और हल्क होगन जैसे दिग्गजों के यादगार मैच खेले. उन्हें WCW में भी सफलता मिली, जहां उन्होंने दो बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट रैंकिंग और एक बार WCW यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट रैंकिंग हासिल की थी.

1989 में उन्होंने अपनी पहचान बनाई, जब उन्होंने WCW के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. यहां उन्होंने कुछ बड़े रेसलरों के खिलाफ रेसलिंग गर्ल, जिनमें द स्टीनर ब्रदर्स, द रोड वॉरियर्स और द फोर हॉर्समेन जैसे दिग्गज रेसलर्स शामिल थे.

WWE और WCW के चैंपियन रह चुके हैं सिड यूडी

सिड विसियस (Sidney Raymond Eudy) ने 1991 में सिड जस्टिस के नाम से WWE में शुरुआत की थी. उन्होंने समरस्लैम में विशेष अतिथि रेफरी के रूप में अपनी पहचान बनाई. यहां WWE चैंपियन हल्क होगन और द अल्टिमेट वॉरियर का डीकैप मैच में द ट्रांगल ऑफ टेरर से आमना-सामना हुआ. इसके बाद 1995 में उन्होंने शॉन माइकल्स के साथ मिलकर काम किया. रेसलमेनिया-11 में उनके अंगरक्षक के रूप में काम किया, जहां माइकल्स ने WWE प्लास्टिसिन के लिए डीजेल का सामना किया. सिड ने 1996 में माइकल्स से WWE चैंपियनशिप में काफी बढ़त हासिल की. इसके बाद उन्होंने फरवरी 1997 में ब्रेट हार्ट की दूसरी WWE चैंपियनशिप में वापसी की.

भारत के द ग्रेट खली को भी दी थी मात

सिड ​​विसियस (Sidney Raymond Eudy) अपने पूरे करियर में 2 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने. उन्होंने रेसलमेनिया और WCW स्टार्केड जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में भी भाग लिया. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के द ग्रेट खली को भी पटखनी दी थी. 2001 में एक मैच के दौरान स्कॉट स्टीनर को पैर की गंभीर चोट लगने से उनका करियर ख़त्म हो गया था. हालाँकि वे लौटे तो थे लेकिन वह सफल नहीं रहे. उन्होंने (Sidney Raymond Eudy) अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था जब उन्हें यह पता चला कि उन्हें कैंसर है. सिड ​​विसियस की मौत पर WWE के कई पूर्व रेसलरों ने भी श्रद्धांजलि दी, जिनमें मार्क मेरो और एरिक बिशोफ जैसे दिग्गज रेसलर्स भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले इन 3 दिग्गजों को धक्के मारकर निकालेगी RCB, 11 करोड़ लेकर बनाए थे सिर्फ 52 रन

Exit mobile version