Posted inन्यूज़

ससुर बनाता था जबरन संबंध, पति का था अफेयर, मजबूर महिला ने बेटी संग कर ली आत्महत्या

Father-In-Law Used To Force Relations, Husband Had Affair,
Father-in-law used to force relations, husband had affair,

Women: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह शहर में 14 जुलाई को एक अनोखी घटना घटी, जहां 33 वर्षीय महिला (Women) और उसकी 1 वर्षीय बेटी अपने घर में मृत पाई गईं. यह घटना शारजाह के अल नहदा इलाके की है. महिला की शादी साल 2020 में हुई थी और शादी के बाद वह अपने पति के साथ शारजाह रहने आ गई. अब शुरुआती जाँच में एक बड़ा खुलासा हुआ है।

पुलिस की शुरुआती जांच का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि महिला की पहले हत्या की गई और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पूरे मामले की असली सच्चाई उस सुसाइड नोट से सामने आई, जिसे महिला ने मौत से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था.

ससुर बनता था संबंध

महिला (Women) ने अपने पति, ससुर और ननद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने फेसबुक पर लिखा है कि उसके ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते थे और जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसका यौन शोषण किया और उसका पति यह सब जानते हुए भी चुप रहा.

यौन संबंध के लिए पति करता मजबूर

पति ने उसे अश्लील वीडियो दिखाकर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और कहा, “मैंने तुमसे शादी सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने पिता के लिए भी की है।” इतना ही नहीं, उसके गोरे रंग के कारण उसे बदसूरत बनाने के लिए उसका सिर मुंडवा दिया गया। जब उसने अपने पति के अन्य महिलाओं (Women) के साथ संबंधों का विरोध किया तो उसकी मासूम बेटी को भी पीटा गया।

केरल में मामला दर्ज

महिला (Women) की माँ ने केरल के कुंदरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति को मुख्य आरोपी बनाया है, जबकि ससुर और ननद को सह-आरोपी बनाया गया है. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 85 (महिला के प्रति क्रूरता), 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला की माँ का आरोप है कि उन्हें अपनी बेटी से अलग-थलग कर दिया गया और लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी ने तलाक के लिए कानूनी नोटिस भी भेजा था, लेकिन उसे भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया।

Also Read…IPL2026: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version