Posted inन्यूज़

Real Dad हो या न हों… Rent वाला डैडी सब कुछ करेगा, जानिए इस ट्रेंड की पूरी इनसाइड स्टोरी

Father-Started-Getting-Rent-In-China

China : माता-पिता के साथ रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है। लेकिन इस कलियुग में यह रिश्ता बदलता जा रहा है। आज के व्यस्त समय में लोग अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते है। माता-पिता दोनों नौकरी करते है तो ऐसे में वे अपने बच्चों और खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते है।

ऐसे में अब चीन (China) में यह ट्रेंड चला है कि असली माता बच्चों के लिए रेंट पर पिता रखते है और वे लोग ही बच्चों को सम्भालते है।

चीन में किराए पर मिलते है माता-पिता

ये सच है कि चीन (China) के अमीर लोग अब अपने बच्चों की परवरिश के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। अमीर जोड़े अपने बच्चों की देखभाल के लिए खास लोगों को किराए पर रख रहे हैं। ये लोग ना सिर्फ़ बच्चों की देखभाल करते हैं, बल्कि असली पिता अपने बच्चों की परवरिश कैसे करना चाहते हैं? यह सब उनकी ज़िम्मेदारी है।

बच्चों की पढ़ाई से लेकर खेलकूद, मानसिक विकास और उनके व्यायाम तक, सब कुछ उनकी ज़िम्मेदारी है। ऐसे पिता चीन में बच्चों के साथी के रूप में जाने जाते हैं।

कई बेहतरीन यूनिवर्सिटी से पढ़ें होते है ये माता-पिता

रिपोर्ट के अनुसार, चीन (China) में माता अपने बच्चों की परवरिश के लिए पेशेवर पिता को किराए पर रखने लगे हैं। चीन में इन्हें पेशेवरपिता भी कहा जाता है। समय की कमी के कारण, इन शिक्षित पिता को काम पर रख रहे हैं। ये किराए के पिता बहुत पढ़े-लिखे हैं और हार्वर्ड, कैम्ब्रिज, सिंघुआ जैसे विश्वविद्यालयों से स्नातक हैं।

इन सब जिम्मेदारियों को निभाते ये है लोग

ये लोग नानी या ट्यूटर जैसे नहीं होते, बल्कि बच्चों के साथ असली पिता की तरह घुल-मिल जाते हैं। चीन (China) के लोग बच्चों को डॉक्टर के पास ले जाना, उनका होमवर्क करवाना, उनके साथ बाहर जाना, उनकी भावनाओं को समझना, ये सब उनकी ज़िम्मेदारियां होती हैं। काम के घंटे ज़्यादातर बच्चों के माता-पिता ही तय करते हैं।

कितनी मिलती है इस काम की सैलरी?

चीन (China) में ऐसे लोगों को इस काम के लिए कम से कम एक लाख रुपए मिलते है। वहीं इस काम के लिए इससे ज्यादा भी सैलरी मिलती है। लेकिन कई बार बच्चे अपने असली पिता की बजाय इन किराए के पिता के ज़्यादा करीब हो जाते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस काम के लिए महिलाओं ज़्यादा पसंद कर रही है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के विकास के लिए असली माता-पिता का साथ ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें : चीन में सनसनी! अधेड़ उम्र का शख्स महिला बनकर करता था हुकअप, 1000+ पुरुषों को बनाया अपना शिकार

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version