Posted inन्यूज़

कुर्सी से गिरे और नहीं उठ पाए……स्कूल में बेटे के सामने पिता की हुई दर्दनाक मौत

Fell-From-Chair-And-Couldnt-Get-Up-Father-Dies-Tragically-In-Front-Of-Son-At-School
Father dies tragically in front of son in school

Father: उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने बेटे से मिलने आए प्रधानाध्यापक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से पिता (Father) की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. यह घटना उस समय हुई जब वह अपने बेटे के कागजात पर हस्ताक्षर कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बेटे से मिलने गए Father

Jawahar Navodaya Vidyalaya, Banda, Uttar Pradesh

जानकारी के अनुसार, अतर्रा थाना क्षेत्र के बनबाबा पुरवा निवासी 48 वर्षीय सुरेश पुत्र रामदीन कमासिन ब्लॉक के जखी गांव स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. उनका बेटा अनूप मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता है. शुक्रवार सुबह पिता (Father) सुरेश अपने बड़े बेटे आदित्य के साथ अनूप से मिलने स्कूल गए थे.

Also Read…BCCI से हो रही है सीक्रेट डील! IPL 2026 के बाद टीम इंडिया की मेज़बानी करना चाहता है ये देश

बेटे के सामने हुई मृत्यु

पिता (Father) बेटे के कागज़ात पर दस्तखत करते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए. स्कूल प्रशासन ने उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता और तीन बेटों को छोड़ गया है. मटौंध थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असली कारण स्पष्ट होगा।

हार्ट अटैक के कारण और बचने के उपाय

दिल के दौरे का मुख्य कारण कोरोनरी धमनियों में प्लाक (वसा, कोलेस्ट्रॉल आदि का जमाव) के कारण रक्त प्रवाह में रुकावट है. अन्य कारणों में उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, धूम्रपान, मधुमेह, अत्यधिक तनाव और आनुवंशिक कारक शामिल हैं.

दिल के दौरे से बचने के लिए, नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, धूम्रपान और शराब से परहेज, वज़न नियंत्रण और तनाव प्रबंधन जैसे जीवनशैली में बदलाव करें. इसके अलावा, अपने कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप और शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखें और नियमित स्वास्थ्य जाँच करवाएँ।

Father से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version