Posted inन्यूज़

महिला टीचर पर चढ़ी ठरक की खुमारी, एक साल तक करती रही मासूम छात्र का यौन शोषण

Female Teacher Got Intoxicated With Lust
Female teacher got intoxicated with lust

Female teacher: गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है. लेकिन कलियुग में इस रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 40 वर्षीय अंग्रेजी महिला टीचर (Female teacher) ने अपने से 16 वर्षीय छोटे छात्र के साथ जबरन यौन संबंध बनाए। तो आईये आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Female teacher ने पार की सारी हदें

महिला टीचर (Female teacher) ने 16 साल के छात्र के साथ एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब छात्र ने पूरी कहानी अपने परिवार को बताई तो वे कुछ दिनों तक चुप रहे क्योंकि वह उस समय उसी स्कूल में पढ़ता था. फिर जब परीक्षाएं खत्म हो गईं तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि इस अंग्रेजी टीचर ने उसे शराब पिलाती थी और फाइव स्टार होटलों में ले जाती थी.

Also Read…करोड़ों दिलों की धड़कन अचानक हुई खामोश, फेमस पोर्न स्टार की रहस्यमयी मौत से दहला पूरा देश

जानें पूरा मामला

जब परिवार ने छात्रा के व्यवहार में बदलाव देखा तो उसने कथित तौर पर यौन शोषण के बारे में खुलकर बताया। लेकिन परिवार को लगा कि बच्चे के स्कूल पास होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं, इसलिए वे चुप रहे. उन्हें उम्मीद थी कि महिला टीचर (Female teacher) बच्चे को परेशान करना बंद कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि छात्र ने इस साल बोर्ड परीक्षा पास कर ली थी, अगले कुछ दिनों में छात्र को चिंता होने लगी, इसलिए उन्होंने उसे एंटी एन्जाइटी पिल्स भी दीं.

मामला तब और बढ़ गया जब महिला टीचर ने घरेलू सहायिका के जरिए बच्चे से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की. उसने मैसेज भेजा कि वह मिलना चाहती है. पुलिस ने कहा- तब परिवार ने हमारे पास आने का फैसला किया और केस दर्ज कराया। आरोपी शिक्षक को बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

टीचर को पहली नजर में हुआ प्यार

बताया जा रहा है कि महिला टीचर (Female teacher) की उम्र 40 साल है और वह शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है. जबकि पीड़ित छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था और उसकी उम्र 16 साल थी. शिकायत में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान डांस ग्रुप बनाते समय वह कई बार छात्र के संपर्क में आई। फिर वह उसकी ओर आकर्षित हो गई। जनवरी 2024 में उसने पहली बार छात्र के सामने रिश्ते का प्रस्ताव रखा।

Also Read…दुबई में खोए और पाकिस्तान में मिले… AirPods के पीछे 1 साल दौड़ा यूट्यूबर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version