Posted inन्यूज़

ध्रुव राठी जाएंगे सलाखों के पीछे, इस नेता की बेटी से लिया यूट्यूबर ने पंगा, सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा पोस्ट 

Fir-Alleged-On-Dhruv-Rathi-By-Om-Birla

Dhruv Rathi : देश के प्रसिद्ध यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) अपने बयानों के चलते विवादों के घेरे में रहते हैं. कभी मोदी को लेकर तो कभी देश में बढ़ते कईं मुद्दों पर अपनी राय रखने के चलते वह विवादों में आ जाते है. इसके चलते कईं लोग उन्हें अभद्र भी कहते है. वहीं कईं लोग उनके साथ भी खड़े दिखाई देते हैं. ऐसे में कईं बार उनके (Dhruv Rathi) नाम का सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स भी चलता है. इसके साथ ही अभी भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में बने हुए है.

ध्रुव राठी फिर फंसे विवादों में

दरअसल ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) ने लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद ओम बिरला और उनकी बेटी पर गम्भीर आरोप लगा दिए हैं. जिसके चलते उनके नाम कि FIR दर्ज हो चुकी है. लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला भी इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. IAS क्रैक करने को लेकर अंजलि बिरला पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि अंजलि बिरला ऑफिसर बनी भी है या नहीं? सोशल मीडिया पर जाने-माने यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) का एक कथित रिपोर्ट वायरल हो रहा है.

सांसद ओम बिरला की बेटी अंजली पर लगाए आरोप

इस रिपोर्ट में ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) बता रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला फर्जी ऑफिसर बनी है. वहीं ध्रुव ने उनके इस्तीफे को लेकर सवाल उठाया है. हालांकि रिपोर्ट की जांच कि गई तो पाया गया कि ध्रुव राठी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. वायरल रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) के नाम के एक पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था. वायरल पोस्ट में ब्रेकिंग न्यूज बताते हुए लिखा गया है, ‘ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) का बड़ा बयान: ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला अचानक आईएएस परीक्षा में शामिल हो गई और पहले ही प्रयास में आईएएस अधिकारी बन गई. ऐसा कैसे हुआ?

पहले मॉडल फिर अब बनी आईएएस ऑफिसर

कुछ और ट्वीट्स में आरोप लगाया गया है कि अंजली बिरला (Anjali Birla) अपने पिता के राजनीतिक पद से लाभान्वित हुईं. कुछ लोगों ने दावा किया है कि वो आईएएस अधिकारी बनी हुई हैं. ये आरोप उन पर काफी पहले से लगते आया रहे हैं. इसके लिए 23 साल की अंजलि बिरला ने मीडिया से बात की थी और इन आरोपों को गलत साबित किया था कि उन्होंने वैधानिक तरीके से ही परीक्षा पास की है. इससे पता चलता है कि ये आरोप नए नहीं हैं.

परीक्षा पास करने पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

अंजलि बिरला(Anjali Birla) ने साक्षात्कार में आगे कहा कि उन्होंने अपनी पहली कोशिश में यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए 8 से 12 घंटे तक पढ़ाई की. वो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए अपनी बड़ी बहनों को भी धन्यवाद देती हैं. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह भी किया था कि इंटरनेट पर मौजूद हर चीज पर विश्वास ना करें. बता दें कि अंजलि बिरला का नाम 2019 से यूपीएससी वेबसाइट पर आधिकारिक सूची में था. उसी का एक पन्ना आगे जोड़ा गया है जो इस तथ्य की पुष्टि करता है कि उनका नाम 2019 सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत शामिल था.

IAS में 2020 में हुआ था अंजली का चयन

बता दें अंजली बिरला (Anjali Birla) ने 2019 में संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की परीक्षा दी थी जिसके परिणाम 2020 में घोषित किए गए और 2021 में उनकी पोस्टिंग हुई थी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 2020 में एक रिजर्व लिस्ट जारी की थी, जिसमें जनरल, ओबीसी, एसटी और एससी कैटेगरी के 89 उम्मीदवार थे. इसमें अंजली बिरला (Anjali Birla) का भी नाम था.

यह भी पढ़ें : क्या है अग्निवीर योजना? जिस पर राहुल गांधी ने सदन में मचाया हंगामा, PM मोदी को बताया देश को खाने वाला

Exit mobile version