Posted inन्यूज़

पहले ड्रीम 11 में गंवाए 5 लाख, फिर छोटी से ट्रिक से कमाए 3 करोड़, जानें झारखंड का लड़का कैसे बना विनर

पहले ड्रीम 11 में गंवाए 5 लाख, फिर छोटी से ट्रिक से कमाए 3 करोड़, जानें झारखंड का लड़का कैसे बना विनर
Dream 11

Dream 11: इन दिनों लोग ड्रीम 11 पर आईपीएल क्रिकेट टीम बनाकर लखपति और करोड़पति बनने की कोशिश कर रहे हैं. करोड़ों लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुछ तो बन भी रहे हैं. लेकिन झारखंड के पलामू से एक शख्स ने बिना क्रिकेट टीम बनाए (Dream 11) पर तीन करोड़ रुपये जीत लिए. दरअसल, वह रेलवे स्टेशन के बगल में एक किराना दूकान चलाता है.

लड़के की चमकी किस्मत

रवि मेहता एक मजदूर का बेटा है. फिलहाल वह चियांकी रेलवे स्टेशन के बगल में किराना दुकान चलाता है. रवि ने बताया कि वह पिछले 8 सालों से (Dream 11) पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा है. इस दौरान वह अब तक इस प्लेटफॉर्म पर 5 लाख रुपए से ज्यादा हार चुका है. 9 अप्रैल को हर आईपीएल मैच की तरह रवि मेहता ने गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के लिए ड्रीम11 पर अपनी टीम बनाई. इस मैच के दौरान उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वे रातों-रात करोड़पति बन गए। रवि ने बताया कि जीत के बाद उन्होंने ड्रीम 11 से 1 करोड़ रुपए भी अपने अकाउंट में निकाल लिए हैं. बाकी बची रकम 24 घंटे बाद उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

मां के निकले ख़ुशी के आंसू

रवि ने बताया कि 3 करोड़ जीतने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने अपनी मां को गले लगाया और उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। रवि ने बताया कि उसका घर अभी आधा ही बना है. खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है. घर किसी तरह किराना दुकान पर निर्भर है. अब पैसे आने से घर की हालत सुधर जाएगी.

जीते हुए पैसों से करेंगे ये काम

रवि की इस जीत पर उनके माता-पिता ने कहा कि वे रवि को किराने की दुकान से सामान खरीदने के लिए पैसे देते थे, लेकिन वह (Dream 11) पर टीम बनाकर हर दिन पैसे खो देता था. कई बार उसे इसके लिए डांटा भी गया, लेकिन उसकी बातों का उस पर कोई असर नहीं हुआ. वह अक्सर दुकान में बैठकर ही टीमें बनाता था. आज करोड़ों रुपये जीतने की खबर सुनकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उसने बताया कि जीती हुई रकम से वह जमीन खरीदेगा और अपने कारोबार को आगे बढ़ाएगा।

Also Read: PSL बना इंडिया का गली क्रिकेट, प्राइज के नाम पर खिलाड़ी को थमाया 200 वाला खिलौना…..

Exit mobile version